Kiara Advani Holiday: कियारा आडवाणी प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में वो पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग वेकेशन पर गईं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस वेकेशन की झलक फैंस के साथ दिखाई. फोटोज में कियारा प्रेग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट करती दिखीं. कियारा और सिद्धार्थ वेकेशन के लिए कहां गए इसकी जानकारी नहीं दी है.
एक फोटो में कियारा अपनी मील एंजॉय करती दिखीं. नो मेकअप लुक और व्हाइट स्वेटर में कियारा बहुत गॉर्जियस लग रही थीं. इसके अलावा कियारा पूल किनारे बाथरोब पहने रिलैक्स मोड में दिखीं. उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था. सिद्धार्थ संग पोज देती हुई कियारा की ये तस्वीर वायरल है. कियारा ने ब्राउन जैकेट पहनी थी. साथ ही ब्राउन चश्मा लगाया था. मिडिल पार्टेड हेयरबन में कियारा कमाल लग रही थीं. वहीं सिद्धार्थ ने भी कियारा से कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने थे.
फोटोज में कियारा ने फूल, फ्रूट्स, पिज्जा और नेचर की झलक फैंस के साथ शेयर की हैं. कियारा की इन तस्वीरों पर हुमा कुरैशी ने कमेंट कर लिखा- आपके इवेंट के लिए ऑल द बेस्ट. करण जौहर ने लिखा- गॉर्जियस कपल.
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 2023 में दोनों ने शादी कर ली थी. उनकी शादी राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. कियारा और सिद्धार्थ ने न्यू ट्रेंड सेट कर दिया था. अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसी साल फरवरी में उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.
खबरें हैं कि कियारा इस साल मेट गाला में डेब्यू करने वाली हैं. मेट गाला 5 मई को होने वाला है. वहीं फिल्मों की बात करें तो वो कियारा वॉर 2 में नजर आने वाली हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट रोल में होंगी. वहीं सिद्धार्थ परम सुंदरी की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection: 'जाट' बनी सनी देओल की दूसरी बड़ी फिल्म, तोड़ा 'गदर' का रिकॉर्ड