Preeti Jhangiani Unknown Facts: साल 2002 में एक फिल्म आई थी... नाम था मोहब्बतें... इस फिल्म ने जहां में इतनी मोहब्बतें बिखेरीं कि हर कोई शाहरुख खान बनने की कोशिश करने लगा, लेकिन फिल्म में एक अदाकारा ऐसी भी थीं, जिन्होंने सफेद सूट पहनकर इस कदर बिजलियां गिराईं कि फैंस आज भी उन्हें याद करके मदहोश हो जाते हैं. बात हो रही है मोहब्बतें की किरन यानी प्रीति झंगियानी की, जिन्होंने 18 अगस्त 1990 के दिन इस दुनिया में पहला कदम रखा था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको प्रीति की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


सिनेमा में ऐसे हुई एंट्री


मुंबई में रहने वाले सिंधी हिंदू परिवार में जन्मी प्रीति ने मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद जय हिंद कॉलेज जॉइन किया, लेकिन ग्रैजुएशन पूरा नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. मॉडलिंग के साथ-साथ प्रीति को राजश्री प्रॉडक्शन के म्यूजिक वीडियो 'छुई मुई सी तुम' में काम करने का मौका मिला. यह वीडियो सुपरहिट रहा और प्रीति झंगियानी का एक्टिंग करियर शुरू हो गया. 


मलयालम फिल्म से बड़े पर्दे पर किया डेब्यू


साल 1999 के दौरान प्रीति ने मलयालम फिल्म 'मजहविल्ला' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. इसके बाद वह तेलुगु फिल्म 'थम्मूदू' में भी नजर आईं. दो अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में अपने रूप का रंग चढ़ाने के बाद प्रीति झंगियानी को पहली बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें मिली, जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा की क्वीन बना दिया. इसके बाद प्रीति को फिल्मों के ऑफर धड़ाधड़ मिले. सबसे पहले वह 'ना तुम जानो ना हम' में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने 'आवारा पागल दीवाना' 'चांद के पार चलो', 'वाह! तेरा क्या कहना', 'बाज: ए बर्ड इन डेंजर', 'एलओसी कारगिल' 'आन: मेन एट वर्क','विक्टोरिया नंबर 203','देखो ये है मुंबई रियल लाइफ' आदि फिल्मों में काम किया. हालांकि, ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं. लगातार मिल रही नाकामयाबी के बाद प्रीति ने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया. 


अब क्या कर रहीं प्रीति झंगियानी?


प्रीति ने अभिनेता और मॉडल परवीन डबास से साल 2008 के दौरान शादी की. इसके दो साल बाद उन्होंने बेटे जयवीर डबास को जन्म दिया और 2016 में उन्होंने दूसरे बेटे देव डबास की मां बनीं. अब प्रीति अपने घर में होममेकर की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने भले ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.


Bigg Boss Contestants: रूपाली गांगुली से लेकर श्वेता तिवारी तक, जब बिग बॉस के घर में टीवी की इन बहुओं ने जमकर बहाए आंसू