Salaar vs Dunki: आदिपुरुष' की असफलता के बाद, प्रभास के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'सलार' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'केजीएफ' फेम प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सलार' एक एक्शन थ्रिलर है.  पहले, मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी कि फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. हालांकि, मेकर्स ने फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करने का फैसला लेते हुए रिलीज को पोस्टपोंड कर दिया. वहीं  29 सितंबर को प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आखिरकार फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है और इसके मुताबिक ये फिल्म शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' से क्लैश करेगी.


'सलार' की नई रिलीज़ डेट आई सामने
29 सितंबर को यानी आज  होम्बले फिल्म्स ने प्रभास स्टारर 'सलार' की नई रिलीज की तारीख एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अनाउंस कर दी. उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया और लिखा, "जल्द ही आ रहा है! सलार सीज फायर वर्ल्डवाइड रिलीज 22 दिसंबर, 2023 को."



प्रभास की 'सलार' करेगी शाहरुख खान की ‘डंकी’ से क्लैश
'सलार' इस साल के अंत में क्रिसमस वीकेंड के दौरान सिनेमाघरों में शाहरुख खान की 'डंकी' से क्लैश करेगी. पिछले साल ‘डंकी’ रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए  राजकुमार हिरानी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, "शाहरुख खान आखिर हमने एक साथ फिल्म बनाने का फैसला ले ही लिया. डंकी की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं. अगले क्रिसमस पर आपके पास आ रहा हूं. 22.12.23 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. बता दें कि डंकी में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगीं.


 






शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ इस साल रही ब्लॉकबस्टर
वैसे साल 2023 शाहरुख खान के लिए शानदार साबित हुआ है. किंग खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ इस साल पहले से ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं. जहां पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 543.5 करोड़ रुपये रहा था तो वहीं ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इसने रिलीज के 22 दिनों में 581.43 करोड़ रुपयों की शानदार कमाई कर ली है और अब ये 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रह है.ऐसे में उम्मीद है कि ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी.  


'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' में हैं कईं शानदार कलाकार
वहीं 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी अहम रोल प्ले किया है. 'सलार' का निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया था, जिसने 'केजीएफ' सीरीज और 'कांतारा' को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में म्यूजिक रवि बसरुर ने दिया है इसकी सिनेमाटोग्राफी भुवन गौड़ा ने की है और एडिटिंग उज्वल कुलकर्णी ने की है.


ये भी पढ़ें-Munmun Dutta Inside House: बेहद आलीशान हैं ‘तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ का घर, इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक सब है परफेक्ट