Prabhas Project K: प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म प्रोजेक्ट K सेन डिएगो कॉमिक कॉन में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने वाली है. यह कॉमिक लवर्स का एनुअल फेस्टिवल है. प्रोजेक्ट K एक हाई बजट में बनने वाली साइंस फिक्शन फिल्म है. ऑडियंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रही है.


गुरुवार को वैजयंती मूवीज ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर लिखा- ''गर्व का लम्हा है. सैन डिएगो कॉमिक कॉन, हम आ रहे हैं.''


 






आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के अलावा कमल हासन और दिशा पाटनी भी हैं और इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है.


अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट


बिग बी ने वैजयंती मूवीज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ''मेरे लिए गर्व की बात है. मुझे नहीं पता था कि यह कितना अहम और बड़ा है. अब मुझे समझ आ गया है. वैजयंती मूवीज, नाग सर और फिल्म की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं. आपलोगों ने मुझे प्यार दिया और मुझे इस अनुभव का हिस्सा बनाया.''


 






दीपिका पादुकोण ने भी किया पोस्ट


शुक्रवार को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर लिखा- ''कॉमिक कॉन में जाने वाली पहली फिल्म का हिस्सा बन कर गर्व महसूस कर रही हूं.''


 






इवेंट में कौन लेंगे हिस्सा


इवेंट में कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण डायरेक्टर नाग अश्विन के साथ शामिल होंगे. कॉमिक कॉन में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. साथ ही रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की जाएगी. सेन डिएगो कॉमिन कॉन  20 से 23 जुलाई तक चलेगा.


प्रोजेक्ट K कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इसे वैजयंती मूवीज ने प्रोड्यूस किया है.


यह भी पढ़ें:- 


'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलास