Most Popular Indian Actor: हर इंसान की अपनी-अपनी पसंद होती है. कोई शाहरुख खान को पसंद करता है तो कोई प्रभास का फैन है. सभी के अभिनय का स्टाइल भी अलग है इसलिए सोशल मीडिया पर उनको लेकर चर्चे भी अलग-अलग तरह से होते हैं. लेकिन एक ऐसी लिस्ट हर हफ्ते या हर महीने सामने आती है जिसमें बज के हिसाब से टॉप 10 की लिस्ट बनाई जाती है.
ये लिस्ट औरमैक्स मीडिया वाले बनाते हैं जिसमें सोशल मीडिया के बज के हिसाब से सेलेब्स के नाम लिस्टेड किए जाते हैं. ये च्वाइस कभी कभी हर हफ्ते बदलती है तो कभी हर महीने भी बदलती है. जुलाई 2024 में टॉप 10 एक्टर्स कौन-कौन रहे इसकी लिस्ट यहां हम आपको बता रहे हैं.
कौन है टॉप 10 इंडियन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल?
औरमैक्स ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन टॉप 10 एक्टर्स के नाम लिखे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'औरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले मेल स्टार्स (जुलाई 2024).'
इस लिस्ट में जिन टॉप 10 के नाम बताए गए हैं उनमें से 7 साउथ के सुपरस्टार्स हैं बाकी बॉलीवुड के सिर्फ 3 एक्टर्स ही हैं. जिनके नाम नंबर वाइज कुछ इस तरह हैं-
1.प्रभास2.विजय3.शाहरुख खान4.महेश बाबू5.जूनियर एनटीआर6.अक्षय कुमार7.अल्लू अर्जुन8.सलमान खान9.राम चरन10.अजीत कुमार
बता दें, कई हफ्तों से नंबर 1 की पोजिशन पर शाहरुख खान थे लेकिन अब शाहरुख खान तीसरे नंबर पर आ गए हैं. लेकिन बॉलीवुड के वो एकलौते एक्टर हैं जो टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं टॉप-5 में चार साउथ के स्टार्स हैं और 1 हिंदी सिनेमा के एक्टर हैं.
हालांकि, ये लिस्ट हर हफ्ते बदल जाती है और बज के हिसाब से इसकी लिस्टिंग की जाती है. अगर प्रभास की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी आई जो सुपपहिट साबित हुई. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में कई नाम शामिल हैं लेकिन फिल्म राजा साब की रिलीज डेट सामने आई जो अप्रैल, 2025 तक रिलीज होगी.