Pooja Bhatt Alcohol Addiction: हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी पूजा भट्ट का नाम इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार हैं. 90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस से पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बी टाउन में सनसनी मचा दी थी. फिल्म 'सड़क, दिल है कि मानता नहीं और जख्म' जैसी फिल्मों से रातों-रात पूजा भट्ट स्टार बन गईं. लेकिन एक्स हसबैंड मनीषा मखीजा से तलाक के बाद पूजा भट्ट की जिंदगी पूरी तरह बदल गई और शराब की लत से पूजा की जान पर बन आई थी.


तलाक के बाद पूजा को लगी शराब की लत


महज 17 साल की उम्र में फिल्म डैडी के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वालीं पूजा भट्ट ने बहुत कम उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था. अमर उजाला की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि पूजा को शराब की भयंकर लत लग गई थी. साल 2003 में पूजा भट्ट ने वीजे मनीषा मखीजा के साथ शादी कर ली थी. दोनों की शादी 11 साल के लंबे वक्त चली, लेकिन एक्ट्रेस की शराब पीने की लत और आए दिन बढ़ते झगड़े की वजह से मनीष और पूजा का तलाक साल 2014 में हो गया.


तलाक के 2 साल बाद भी पूजा की शराब पीने की आदत खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी. आलम ये रहा कि ज्यादा शराब का सेवन करने से पूजा भट्ट मरने की कगार पर आ गई थीं. इसके खुलासा पूजा ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान किया था.














पिता की बात पर पूजा भट्ट ने छोड़ी शराब


अपनी बेटी को इस तरह से शराब का एडिक्टेड होते देख पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की चिंता बढ़ने लगीं थी. पूजा की इस हालत को देख महेश ने अपनी बेटी से कहा शराब को छोड़ने के आग्रह किया. पिता की बात का सम्मान रखते हुए पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने शराब को तुरंत छोड़ दिया और साल 2016 के बाद से यानी पिछले 6 साल से उन्होंने शराब को हाथ भी नहीं लगाया है.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर