Pooja Bedi Unknown Facts: 11 मई 1970 के दिन जन्मी पूजा बेदी मशहूर एक्टर कबीर बेदी की बेटी हैं और उनकी मां का नाम प्रोतिमा बेदी है. पूजा का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा. वह विवादों की वजह से चर्चा में ज्यादा रहीं. बता दें कि पूजा ने महज 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उस दौरान ही पूजा की तस्वीरें सुर्खियों में रहती थीं. दरअसल, वह वक्त के हिसाब से काफी ज्यादा बोल्ड थीं. 


जब पूजा के विज्ञापन पर लगा बैन


बता दें कि साल 1991 के दौरान पूजा बेदी ने मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ एक कॉन्डम का विज्ञापन शूट किया था. यह विज्ञापन उस वक्त के हिसाब से इतना ज्यादा बोल्ड था कि दूरदर्शन ने इस पर बैन लगा दिया था. बता दें कि इस विज्ञापन में पूजा बेदी और मार्क रॉबिन्सन को शॉवर में एक साथ नहाते हुए दिखाया गया था.


बॉयफ्रेंड पर लगाया दुष्कर्म का आरोप


जब पूजा बेदी महज 18 साल की थीं, तब वह आदित्य पंचोली को डेट करने लगी थीं. हालांकि, कुछ समय बाद पूजा और आदित्य अलग हो गए थे, क्योंकि आदित्य पर पूजा की 14 साल की नौकरानी का रेप करने का आरोप लगा था. दरअसल, इस मामले में पूजा ने कोई शिकायत तो दर्ज नहीं कराई, लेकिन उनका और आदित्य का रिश्ता खत्म हो गया.


सौतेली मां को कहे थे अपशब्द


पूजा के पिता कबीर बेदी ने 2016 में खुद से बेहद छोटी लड़की परवीन दोसांझ से शादी की थी. इस शादी में पूजा और उनकी मां प्रोतिमा शामिल नहीं हुए. उस दौरान पूजा ने एक ट्वीट किया, जो काफी चर्चा में रहा. इसमें पूजा ने लिखा था, 'हर परी कथा में एक दुष्ट चुड़ैल या दुष्ट सौतेली मां जरूर होती है. मेरी बस अभी आई है. कबीर बेदी ने अभी-अभी परवीन दोसांझ से शादी की.' बाद में पूजा ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था.


अमिताभ पर भी साधा था निशाना


पूजा बेदी एक चैट शो होस्ट करती थीं, जिसमें सेलेब्स को बुलाया जाता था. पूजा के शो में अमिताभ बच्चन आए थे. उस वक्त वह बाल काले और दाढ़ी सफेद रखते थे. यह लुक काफी चर्चा में रहता था. पूजा ने अमिताभ के इसी लुक पर सवाल पूछ लिया था. इसके बाद पूजा ने आरोप लगाया था कि अमिताभ ने इस एपिसोड को रोकने के लिए कहा था.


सलमान खान पर भी लगाया आरोप


साल 2011 के दौरान पूजा बेदी बिग बॉस 5 में पहुंची थीं, लेकिन बहुत जल्द शो से बाहर हो गई थीं. उन्होंने सलमान खान पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. साथ ही, कहा था कि सलमान ने महक चहल को ज्यादा सपोर्ट किया. पूजा के इस आरोप से सलमान खान काफी नाराज हो गए थे. 


इश्क में अपना लिया इस्लाम


पूजा बेदी ने साल 1994 के दौरान फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला के साथ शादी की थी, जिसके लिए उन्होंने इस्लाम कबूल किया था. वह पूजा से नूरजहां बन गईं. साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे बेटी आलिया फर्नीचरवाला और ओमर इब्राहिम है. इसके बाद पूजा ने 49 साल की उम्र में उन्होंने मानिक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई की थी. 


ऐसा रहा पूजा बेदी का करियर


पूजा बेदी ने 1991 में फिल्म 'विषकन्या' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके बाद वह 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'लुटेरे' (1993), और 'आतंक ही आतंक'(1995), समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं. वह 'नॉट जस्ट पेज-3', 'जस्ट पूजा', 'झलक दिखला जा', 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस-5' जैसे कई टीवी रियलिटी/टॉक शोज में नजर आ चुकी हैं.


Zanjeer Movie 50 Years: जंजीर ने बदली Amitabh Bachchan की किस्मत, लगातार फ्लॉप के बाद इंस्पेक्टर विजय के रोल से रातों रात बने स्टार