Ponniyin Selvan 2: मणिरत्नम की ब्लॉबस्टर फिल्म पोन्नियन सेल्वन के पहले पार्ट के रिलीज होने के बाद से ही फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. अब ये इंतजार इसी महीने खत्म होने जा रहा है. ये फिल्म 28 अप्रैल को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. 3 सप्ताह पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. अब इसके दूसरे पार्ट के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. तो चलिए जानते हैं इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी वो तमाम बातें जो आप जानना चाहते हैं. एडवांस बुकिंग हुई शुरूअगर आप फिल्म की एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है.
दुनियाभर में रिलीज होगी फिल्मइस फिल्म की रिलीज की बात करें दो ये कई देशों में एकसाथ रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अलग-अलग देशों में ये फिल्म किन थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है ये साझा किया है.
पोन्नियन सेल्वन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीजअगर आपने अब तक फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है तो बता दें कि टिप्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का ट्रेलर 3 हफ्ते पहले रिलीज किया जा चुका है. जिसे अबतक 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) चोल साम्राज्य पर आधारित एक ऐतिहासिक महाकाव्य नाटक है. फिल्म में विक्रम, तृषा, ऐश्वर्या राय, कार्थी और जयम रवि मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा सरथकुमार, पार्थिबन, विक्रम प्रभु, ऐश्वर्या राय, लक्ष्मी और शोभिता धुलिपाला फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इसका म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है. इसके पहले पार्ट में ऐश्वर्या राय ने डबल रोल प्ले किया था. पोन्नियन सेल्वन 2 की कहानी की बात करें तो इसके दूसरे पार्ट में सिंहासन की लड़ाई को दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif Doppelganger: ये तो कटरीना कैफ है... एक्ट्रेस की हमशक्ल अलीना राय की ये फोटो देखकर चकरा जाएगा आपका सिर!