Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 2: हिस्टोरिकल मूवी ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, उसी तरह इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होते ही छा गया. बॉक्स ऑफिस पर ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का जलवा देखने को मिल रहा है. मणि रत्नम (Mani Ratnam) के निर्देशन में बना ड्रामा ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) का ओपनिंग डे कमाल रहा. दूसरे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. चलिए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितना बिजनेस किया.


पोन्नियिन सेल्वन 2 का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) स्टारर मूवी ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ऑडियंस को थिएटर्स में खींचने में सफल रही, जिसका नजारा पहले ही दिन दिख गया था. फिल्म ने पहले दिन खूब कमाई थी. 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहला दिन अच्छा रहा तो वीकेंड्स पर फिल्म की कमाई की उम्मीद थोड़ी बढ़ जाती है.


फिल्म का ग्राफ हमेशा वीकेंड्स पर बढ़ता है, लेकिन अर्ली ट्रेड्स की मानें तो फिल्म का ग्राफ न घटा है और न बढ़ा है. जी हां, पीएस-2 (PS- 2) का दूसरे दिन यानी शनिवार का कलेक्शन भी ओपनिंग डे जितना रहा. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले शनिवार को 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. एग्जेक्ट कलेक्शन इससे कम या फिर ज्यादा भी हो सकता है.


PS 2 की स्टार कास्ट


‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें साउथ के कई दिग्गज चेहरे दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला, आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर जैसे सितारे अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ किया गया है.


यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan Tweet: ऐश्वर्या राय को लेकर यूजर ने अभिषेक बच्चन को दी ये सलाह, एक्टर ने जवाब देकर जीत लिया दिल