Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 1: मोस्ट पॉपुलर हिस्टोरिकल ड्रामा 'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई थी. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनीं ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को पहले दिन ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. इसी क साथ अपने पहले पार्ट की तरह ही ‘पीएस 2’ ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बेहद दमदार ओपनिंग की और खूब कमाई भी की.


तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘पीएस 1’ की तरह ही अब ‘पीएस 2’ भी नए रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है. इतना ही नहीं पीएस 2 ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भी मात दे दी है.  चलिए यहां जानते हैं 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए.


'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन कितनी कमाई की?
'पोन्नियिन सेल्वन 2'का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी. वहीं फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ी नतीजतन अपने पहले ही दिन फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया. कमाई के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. बता दे कि ये ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं ऐसे में इनमें थोड़ा बहुत अंतर रह सकता है.


वहीं फिल्म की ओपनिंग देखकर लग रहा है कि ये साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.


पोन्नियिन सेल्वन 2’ स्टार कास्ट
बड़े बजट और मल्टी स्टारर फिल्मल ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ किया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार हैं.


ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan ने पत्नी Gauri Khan के साथ दार्जिलिंग में मनाया था हनीमून, सामने आई कपल की सालों पुरानी फोटो