मुंबई: स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार सलीम और सुलेमान ने एक देशभक्ति गीत 'मेरा देश ही धर्म' को रिलीज किया है जिसे देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की है. ये गीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित है और पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका लिंक शेयर किया है. पीएम ने इसे शेयर करते हुए लिखा है-"प्यारा गायन, सलीम मर्चेंट भाई और सुलेमान भाई, आप 'मेरा देश ही धर्म' वीडियो के माध्यम से आप बहुत ही बेहतरीन संदेश दे रहे हैं."
सोमवार को जब यह गीत यूट्यूब पर आया, तो सलीम ने ट्वीट किया था, "मैं एक भारतीय हूं, मेरा देश ही धर्म'. नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया इस गीत के सूत्रपात के लिए."
यहां देखें ये Video Song: