KRK Controversial Post: पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के चार दिन बाद पहली बार राष्ट्र को आज रात 8 बजे संबोधित करने जा रहे हैं. ऐसे में फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने पोस्ट में इसे खतरनाक बताया है.

केआरके ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'फिर से 8 बजे? ये 8 बजे खतरनाक है.' केआरके के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'कम से कम देश का मजाक तो मत बनाओ, पीएम हैं वो.' दूसरे शख्स ने लिखा- मोदी जी का लकी नंबर 8 है.

ऑपरेशन सिंदूर के बारे मेंबता दें कि 7 मई से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब दिया है. इसके तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था. 10 मई को 5 बजे शाम से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ था जिसे कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने तोड़ दिया था. अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करने जा रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले फिल्मी सितारेऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड सितारों ने भी जमकर रिएक्शन दिए हैं. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था- राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन कोई छेड़ दे तो हम उसे छोड़ते नहीं. भारतीया सेना की हिम्मत और पीएम मोदी के फैसले को सलाम. कंगना रनौत ने पोस्ट किया था- उन्होंने कहा था मोदी को बता देना, लो बता दिया.

अनन्या पांडे ने भी पोस्ट में लिखा था- 'भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में सेवारत हर शख्स और उनके परिवारों को तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद. हम आपके बिना ये सब नहीं कर पाते, हमारी रक्षा करने के लिए आपका धन्यवाद.'

इसके अलावा तापसी पन्नू, काजल अग्रवाल, परेश रावल, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, मधुर भंडारकर और निमरत कौर ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की पीठ थपथपाई थी.