Anushka Sharma Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा अपने पति विराट कोहली के साथ खड़ी रहती हैं. वो हर मुश्किल समय में विराट के साथ खड़ी रही हैं. आज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. जिसके बाद अनुष्का शर्मा इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने विराट के साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक पोस्ट शेयर किया है.
अनुष्का शर्मा हुईं इमोशनल
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें विराट टेस्ट क्रिकेट मैच की ड्रेस में नजर आ रहे हैं और अनुष्का शर्मा ने भी व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है. अनुष्का ने लिखा-वो रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखे, और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे - और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है.
अनुष्का ने आगे लिखा-किसी तरह, मैंने हमेशा इमेजिन किया था कि आप सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे - लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.
एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
विराट की रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट से पहले विराट और अनुष्का दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दोनों लग रहा है किसी ट्रिप के लिए रवाना हुए हैं. उनकी एयरपोर्ट से फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
फैंस के लिए विराट का रिटायरमेंट काफी शॉकिंग था. फैंस निराश हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स कई लोग विराट के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: होटल की बालकनी में बाथरोब पहनकर इठलाईं भोजपुरी हसीना नेहा मलिक, कातिलाना अदाओं पर लट्टू हुए फैंस