नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रीमा लागू के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. बीती रात रीमा लागू का हार्ट अटैक से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर को सुनते ही बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक हर कोई दुखी है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके इस पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
पढ़ें- रीमा लागू ने निधन से सदमे में बॉलीवुड, देखिए अक्षय कुमार, ऋषि कपूर सहित तमाम सितारों ने क्या कहा हैरीमा लागू ने निधन की खबर सुनकर पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'रीमा लागू बहुमुखी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने फिल्म और टीवी की दुनिया में एक बड़ा प्रभाव छोड़ा है. उनके निधन की खबर दुखद है. मैं उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ.'
आपको बता दें कि रीमा को छोटे और बड़े पर्दे पर आधुनिक एवं समझदार मां की उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है. रीमा ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘आशिकी’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘कल हो ना हो’, ‘वास्तव’, ‘साजन’, ‘रंगीला’ और ‘क्या कहना’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.