Piyush Mishra On Bollywood: पीयूष मिश्रा बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ गाने लिखने के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि पिछले लंबे समय से वो बॉलीवुड से दूर चल रहे हैं. एक गीतकार के तौर पर साल 2017 में उन्होंने डायरेक्टर दक्षिण बजरंगे की फिल्म ‘समीर (Sameer)’ में अपना आखिरी गाना दिया था. उसके बाद वो बॉलीवुड से दूर हैं. हालांकि अभी हाल ही में उन्होंन एक इंटरव्यू में खूद के सिनेमा से दूर होने पर बात की है.


हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुतिबक पीयूष मिश्रा (Piyush mishra) ने बातचीत में कहा है कि – ‘जब बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की बात आती है तो मैं एक चूज़ी किस्म का इंसान बन जाता हूं. मैं फिलहाल अच्छै पैसे कमाता हूं,परिवार वालों और दोस्तों के साथ काफी खुश और सेटल हूं.’ आगे उन्होंने कहा कि ‘इन दिनों मैं बस वहीं कर रहा हूं जो मैं करना चाहता हूं, और जो मेरा पैशन है, और वो है थिएटर और बैंड’


सिनेमा पैशन नहीं पैसे कमाने का ज़रिया है


आगे सिनेमा पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि मैं सिनेमा से बोर हो चुका हूं. सिनेमा बस मेरा एक पेशा है, और पैसे कमाने का ज़रिया है, पैशन नहीं ’


इस कारण से हैं बॉलीवुड से दूर


बॉलीवुड से दूर होने की बात पर पीयूष (Piyush mishra) कहते हैं कि ‘ जिस तरहे के गाने मैं लिखता हूं, वो फिल्मों में इस्तेमाल नहीं हो सकते क्योंकि मेकर्स काफी अजीब होते हैं, और वो जैसा आइटम सॉन्ग टाइप मुझसे लिखवाना चाहते हैं, मैं वैसा बिल्कुल नहीं लिख सकता.’


आगे वो कहते हैं कि ‘मेरे गानों को मेकर्स अजीब बताते हैं, इसलिए मैं अपने लिखे गाने को अपने बैंड में ही यूज़ कर लेता हूं. वहीं मैं जिस तरह के गाने लिखता हूं वो अनुराग कश्यप के अलावा और कोई दूसरा डायरेक्टर इस्तेमाल नहीं कर सकता.’


ये भी पढ़ें- ऐसी आलीशान जिंदगी जीते थे 'अनोखे लाल सक्सेना', 50 लाख की नौकरी छोड़ आज निभा रहे पागल का किरदार!


मुंबई केवल उनके लिए है जो टफ कॉम्पटिशन से निपट सकते हैं : Piyush Mishra