Phone Bhoot Stars Halloween Party:  कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidahant Chatruvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) स्टारर फिल्म ‘फोन भूत’ इस फ्राइडे रिलीज होने के लिए तैयार है. ‘फोन भूत’ के ट्रेलर और गानों की वजह से फिल्म से उम्मीद काफी बढ़ गई है. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने कास्ट और क्रू के लिए हैलोवीन पार्टी भी होस्ट की. फिल्म की लीड स्टारकास्ट कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, और ईशान खट्टर का पार्टी में हैलोवीन लुक और कॉस्ट्यूम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

  


हैलोवीन पार्टी के लिए कैटरीना ने लिया ये लुक
‘फोन भूत’ की लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हैलोवीन पार्टी के लिए पॉपुलर डीसी कॉमिक्स कैरेक्टर हार्ले क्विन का कॉस्ट्यूम पहना था. एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की कौशल के साथ एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह फोटोशूट के दौरान उन्हें डायरेक्शन देते नजर आए.





ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी का हैलोवीन लुक
वहीं ईशान खट्टर ने पार्टी के लिए चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री के फेमस कैरेक्टर विली वोंका का लुक कैरी किया था, जबकि सिद्धांत चतुर्वेदी ने हैलोवीन नाइट के लिए भारत के सुपरहीरो शक्तिमान का लुक लिया था. फोन भूत स्टार्स के हैलोवीन लुक ने काफी इंप्रेस किया है. इनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.








फिल्म'फोन भूत' कब होगी रिलीज
फिल्म'फोन भूत' को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है तो रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ की जोड़ी ने इसे लिखा है. इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के अलावा जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा और निधि बिष्ट भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे.कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म के स्टारकास्ट के साथ मिलकर काफी समय से 'फोन भूत' का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म के तमाम पोस्टर और वीडियो रिलीज हो चुके हैं. अब इंतजार फिल्म की रिलीज का है. 4 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.


ये भी पढ़ें:-Ali Fazal की शादी में गर्लफ्रेंड सबा के साथ पहुंचे Hritik Roshan ने एक्टर को लगा लिया था गले, देखें इनसाइड Pics