Shahrukh Khan Lookslike Suraj Video: शाहरुख खान के हमशक्ल सूरज कुमार ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. क्लिप में उन्हें दिल्ली में एक आउटिंग के दौरान अपने परिवार के साथ देखा गया. अपने बालों से लेकर अपनी बैगी टी-शर्ट और सनग्लासेस तक, फैंस सूरज के इस लुक को देखकर कंफ्यूज हो गए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा, उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था और उन्हें लगा कि ये शाहरुख का पुराना वीडियो है.


सूरज को देख कंफ्यूज हुए लोग
शाहरुख खान के हमशक्ल सूरज अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें शाहरुख की तरह ही नजर आ रहे हैं. सूरज अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में आउटिंग पर निकले हैं. इस दौरान कुछ लोग उनके साथ पिक्चर क्लिक करवाते भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सूरज 90 के दशक के शाहरुख लग रहे हैं. उन्हें देखकर लोग कंफ्यूज भी हो गए.



फैंस कर रहे कमेंट
सूरज के इस वीडियो पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, '90 के दशक के शाहरुख खान'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये शाहरुख खान के 90 के दशक का वीडियो लग रहा है. आप बिल्कुल उनकी तरह दिखते हैं'. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'जब शाहरुख खान फिल्मों में आए थे उस वक्त वो बिल्कुल ऐसे ही दिखते थे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा ये एसआरके का पुराना वीडियो है. फिर जब मैंने देखा तो मुझे पता चला ये एसआरके का कॉपी है'. वहीं कुछ लोग सूरज को इंडस्ट्री में एक चॉन्स देने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.








यह भी पढ़ें: Gufi Paintal Death: 10 फिल्मों और 16 टीवी सीरियल्स में किया काम, महाभारत के शकुनी मामा ने दिलाई पहचान, गूफी पेंटल की ऐसी रही करियर जर्नी