Patna Shukla Trailer :बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' के प्री-प्रमोशन में जुटी हुई हैं. एक्ट्रेस अक्सर इस फिल्म से जुड़ी छोटी-छोटी हिंट्स अपने व्यूवर्स को देती रहती हैं. पिछले साल एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग के बीच से समय निकाल कर भोपाल शहर में स्कूटी राइड की थी. अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी काफी हाई बना हुआ हैं. खैर अब इस फिल्म का सस्पेंस खत्म होने वाला है. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. 


कल रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर


डिजनी हॉटस्टार ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'पटना शुक्ला' फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 10 मार्च को रिलीज होने वाला है.  इस टीजर वीडियो की शुरुआत होती है रवीना टंडन के कोर्ट वाले सीन के साथ. जिसकी शुरुआत होती है फिल्म के टाइटल और नेम राइमिंग डायलॉग के साथ. ये डायलॉग है - दुनिया के अंधेरे में सूरज मैं अपना हूं, मैं पटना हूं. इसके बाद पूरे टीजर में रवीना एक के बाद एक धड़ाधड़ नॉन स्टाप डायलॉग डिलिवरी करती नजर आती हैं.


इस टीजर में एक सीन है जहां कोर्ट कार्यालय में एक मेल वकील उनसे कहता है - आपकी जगह सिर्फ किचन में है. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक आम महिला की कहानी है जो अपनी असामान्य लड़ाई बड़े ही धैर्य के साथ लड़ती है. इस सोशल ड्रामा फिल्म की कहानी इसी शहर के इर्द - गिर्द घूमती रहती है. फिल्म से जुड़ी इससे ज्यादा जानकारी के लिए आपको ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार करना होगा. 






अरबाज की पांचवी फिल्म है पटना शुक्ला
बता दें अरबाज खान प्रोडक्शन की  इस फिल्म की शूटिंग साल 2022 के नवंबर महीने में शुरू हुई थी. उस वक्त ही अरबाज खान ने फिल्म की कास्ट के बारे में जानकरी दे दी थी.  इस फिल्म में रवीना टंडन, के साथ सतीश कौशिक, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी, मानव विज, और अनुष्का कौशिक नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशक विवेक बुडाकोटी हैं. ये फिल्म अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनी पांचवी फिल्म है. दबंग, दबंग 2 , दबंग 3 के साथ साथ डॉली की डोली जैसी फिल्में बना चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Aashram Season 4 Relase Date: 'बाबा निराला' कब देंगे ओटीटी पर दर्शन, जानें कब रिलीज हो रही बॉबी देओल की 'आश्रम 4'