Pathaan Box Office Collection LIVE Updates: सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बनी 'पठान', एक साथ बनाए 10 रिकॉर्ड
Pathaan Box Office Collection LIVE: शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.
ABP Live Last Updated: 26 Jan 2023 02:12 PM
बैकग्राउंड
Pathaan Box Office Collection LIVE: शाहरुख खान स्टारर पठान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आ रहे...More
Pathaan Box Office Collection LIVE: शाहरुख खान स्टारर पठान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म एक्शन का जबरदस्त तड़का है. साथ ही फिल्म में देशभक्ति की भावना भी दिखाई गई है.फिल्म की कहानी पठान के बारे में है जो एक खूफिया एजेंट है और अपने देश को बाहरी खतरों से बचाने के लिए अपनी जी जान लगा देता है. दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में एजेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं. पठान को एक मिशन दिया जाता है जिसे वो दीपिका पादुकोण की मदद से पूरा करते हैं. इन दोनों का सामना जॉन अब्राहम से होता है और वो दोनों को कड़ी टक्कर देते हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और डायलॉग बाजी है. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने करीब 2 साल तक जिम में पसीना बहाकर सिक्स पैक एब्स हासिल किए और उनकी मेहनत फिल्म में साफ दिख रही है. फिल्म का निर्माण यशराज बैनर ने किया है वहीं इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.फिल्म की कहानी में यूं तो कुछ भी नया नहीं है लेकिन इसे जिस तरह से ट्रीट किया गया है वो देखने लायक है. सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कहानी को अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारा है. खासतौर पर शाहरुख खान इसके हर फ्रेम में जबरदस्त लगते हैं. फिल्म में एक्शन, ट्विस्ट एंड टर्न्स काफी मजेदार हैं. फिल्म के फर्स्ट हाफ को देखकर ऐसा लगता है कि कहानी एक पुरानी है और इसमें दीपिका पादुकोण सिर्फ एक्सपोज करने के लिए हैं. लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ आपको काफी एंटरटेन करता है और इसमें दिए गए ट्विट्स आपको हैरान कर देते हैं. इसके बाद आप फिल्म देखकर यही कहेंगे की फिल्म पैसा वसूल है. फिल्म तो रिलीज से पहले है एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म का फर्स्ट डे भी सिनेमा हॉल्स में पैक दिखा और ज्यादातर शो हाउसफुल गए. फिल्म ने पहले दिन करीब 54 करोड़ की कमाई की है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पठान ने पहले दिन बनाए 10 नए रिकॉर्ड
शाहरुख खान की पठान की पहले दिन कि बॉक्स ऑफिस कमाई का आंकड़ा आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है. फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की है. जो कि किसी भी भाषा में भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग है. इसके अलावा फिल्म ने तमिल और तेलुगु में करीब 2 करोड़ की कमाई की है. इस हिसाब से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 57 करोड़ की कमाई कर ली है.