Parineeti Chopra At Manish Malhotra Home: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के अफेयर के रुमर्स काफी समय से सुर्खियों में हैं. ये सब तब शुरू हुआ जब दोनों को मुंबई में लगातार दो बार एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. तभी से इनकी शादी की खबरें भी आ रही हैं. वहीं राघव से वेडिंग रुमर्स के बीच बुधवार रात परिणीति को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के घर स्पॉट किया गया. वहीं मनीष के घर स्पॉट किए जाने के बाद परिणीति और राघव की शादी के रुमर्स और तेज हो गए हैं.


मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में परिणीति ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट फॉर्मल पैंटसूट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग चिक हैंडबैग और ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया है. अपनी कार से बाहर निकलने के तुरंत बाद एक्ट्रेस को पैपराज़ी के लिए पोज देते हुए देखा गया. इस दौरान वह शर्माती हुई भी नजर आईं. वहीं पैपराजी ने जब उनसे शादी के बारे में पूछा तो वह शर्मीली दुल्हन की तरह रिएक्ट करती नजर आईं. शादी के सवालों से बचने के लिए वह मनीष के घर में जल्दी से एंट्री करतीं दिखीं.






परिणीति को मनीष के घर देखकर फैंस कर रहे कमेंट
वहीं फैंस मनीष मल्होत्रा के घर परिणीति को देखे जाने पर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से प्यार में है." एक और फैन ने लिखा, "प्यारा और शर्मीला." एक और ने कमेंट में लिखा थ, ये अपनी शादी के कपड़ो का आर्डर देने आई है मनीष मल्होत्रा को.”




 परिणीति ने राघव चड्ढा से वेडिंग रुमर्स पर क्या कहा था?
इस बीच परिणीति ने हाल ही में राघव चड्ढा के साथ शादी की अफवाहों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था  कि वह केवल तभी क्लियर करेगी जब यह किसी मिसकंसेप्शन की ओर ले जाए. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि अगर जरूरी  नहीं हुआ तो वह अपने लाइफ के बारे में कोई क्लियरिफिकेशन जारी करने से बचेंगी.


दरअसल परिणीति ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "मैं कभी भी काम के लिए अपनी लाइफ, या लाइफ के लिए काम का बलिदान नहीं करूंगी. मैं हमेशा दोनों के बीच बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करती हूं. मुझे याद है कि जब मैं अक्सर ट्रैवल करती थी और एयरपोर्ट पर बहुत समय बिताती थी तो लोग मुझसे पूछते थे कि मैं कहाँ जा रहा थी और मैं क्या कर रहा थी लेकिन वे इस फैक्ट को कभी नहीं समझ पाएंगे कि मैं अपनी लाइफ को प्रभावी ढंग से बैलेंस करने में सक्षम थी. मुझे लगता है कि कोविड-19 के बाद, बहुत से लोगों ने ये समझा.”


परिणीति वर्क फ्रंट
परिणीति को आखिरी बार अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ऊंचाई में देखा गया था. वे जल्द ही चमकिला में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी. दोनों ने हाल ही में इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म की शूटिंग पूरी की है।


ये भी पढ़ें:-अगर ये एक्टर ना ठुकराता ऑफर...तो आज सत्याराज नहीं होते 'कटप्पा मामा', डायरेक्टर ने पहले इन्हें किया था पसंद