Parinneti Chopra Girls Trip: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी खूब चर्चा में रही. कपल ने 24 सितंबर को उदयपुर के द लीली पैलेस में बड़े धूम-धाम से शादी रचाई. दोनों की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

Continues below advertisement

वहीं शादी के बाद से ही फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि कपल हनीमून पर कहां जा रहे हैं. वहीं अब ऐसा लग रहा है कि फिलहाल परिणीति और राघव हनीमून की कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं.

पति राघव चड्ढा के बिना ही इस खूबसूरत जगह पर वेकेशन मना रही हैं परिणीति चोपड़ाजी हां, इस बात को खुद परिणीति चोपड़ा ने कंफर्म किया है. दरअसल, थोड़े देर पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह समुंद्र किनारे चिल करती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि ये तस्वीरें मालदिव्स की हैं, जहां एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ छुट्टियां मनाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति के कैप्शन में लिखा है कि मैं हनीमून पर नहीं आई हूं, ये गर्ल्स ट्रिप है.

Continues below advertisement

खूब चर्चा में रहा परिणीति का रैंप वॉकबता दें कि हाल ही में परिणीति ने 'लैक्मे फैशन वीक 2023' में रैंप वॉक किया था. सोशल मीडिया पर इसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल भी हुए. शादी के बाद यह पहली बार है, जब परिणीति किसी फैशन शो में नजर आई हैं. पेस्टल कलर की साड़ी, गले में हार, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से सभी का दिल चुरा लिया.

लेकिन शायद कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यह लुक पसंद नहीं आया. एक तरफ जहां कई लोगों के परिणीति के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो कई ऐसे भी यूजर्स हैं जो परिणीति को उनके लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Trailer Out: 'आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा', 'टाइगर 3' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, सलमान -कैटरीना के एक्शन पैक्ड अवतार ने उड़ाए होश, इस बार पाकिस्तान में इमरान हाशमी से होगी जंग