Kuch Kuch Hota Hai Special Screening: 15 अक्टूबर को आइकॉनिक फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के मेकर्स ने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया और 1998 की फिल्म को फिर से रिलीज़ किया. बॉलीवुड के फेमस फिलम मेकर्स में से एक करण जौहर द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज भी सभी के दिलों में बसी हुई है क्योंकि यह फिल्म प्यार और दोस्ती की कहानी बयां करती हैं. वहीं केजेओ, एसआरके और रानी ने मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक थिएटर में जाकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. हालांकि आउटडोर शेड्यूल के कारण काजोल इस इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं.


कुछ कुछ होता है की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे SRK, रानी मुखर्जी, करण जौहर
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई के एक थिएटर में अचानक पहुंचते हुए नजर आए. राहुल उर्फ ​​शाहरुख ने लेदर जैकेट और जींस पहनी थी. वहीं टीना उर्फ ​​रानी ने एक ब्यूटिफुल लाइट पिंक कलर की साड़ी कैरी की थी. वहीं  फिल्म के डायरेक्टर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. जैसे ही तीनों थिएटर में  पहुंचे फैंस ने एक्साइटमेंट के साथ उनका नाम चिल्लाना शुरू कर दिया.


रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू थामे नजर आए SRK
स्क्रीनिंग से शेयर किए गए वीडियो में, शाहरुख खान को रानी मुखर्जी का पल्लू उठाए हुए देखा गया. शाहरुख और रानी ने करण को 25 साल पूरे होने पर बधाई दी और फिल्म की शूटिंग से जुड़ी अपनी यादें भी शेयर की.  शाहरुख ने यह भी कहा कि उन्होंने स्पेशल नाइट पर काजोल को याद किया और फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सलमान खान का भी शुक्रिया किया. वहीं रानी मुखर्जी ने 25 सालों से कुछ कुछ होता है पर अपना प्यार बरसाने के लिए फैंस को थैंक्यू किया.


 






धर्मा प्रोडक्शन ने शेयर की करण, शाहरुख और रानी की तस्वीर
दूसरी ओर, धर्मा प्रोडक्शंस ने करण जौहर, शाहरुख और रानी की थिएटर में एक साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की और  कैप्शन में लिखा "बहुत कुछ होता है उन सभी को एक फ्रेम में देखकर! प्यार और दोस्ती का जश्न, कुछ कुछ होता है के 25 साल. "


 






कुछ कुछ होता है लव ट्राइंगल स्टोरी है
वहीं ‘कुछ कुछ होता है’ के बारे में बात करें तो, रोमांटिक ड्रामा फिल्म तीन कॉलेज स्टूडेंट्स राहुल खन्ना (एसआरके), अंजलि शर्मा (काजोल द्वारा निभाया गय रोल) और टीना मल्होत्रा ​​(रानी मुखर्जी द्वारा निभाया गया कैरेक्टर) की एक कॉम्प्लिकेटेड लव ट्रायंगल की कहानी पर बेस्ड है. अमन मेहरा के रूप में सलमान खान ने फिल्म में स्पेशल कैमियो किया था.


ये भी पढ़ें: -Jawan Box Office Collection Day 39: छठे हफ्ते में भी ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 39वें दिन भी SRK की फिल्म ने की करोड़ों में कमाई, जानें कलेक्शन