Parineeti Chopra Candid Photo: परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. वो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. पिछले साल सितंबर में परिणीति ने आप नेता राघव चड्डा संग शादी की है. तभी से लेकर अब तक कपल अक्सर एक दूसरे के साथ टाइम बिताता नजर आता है. हाल ही में परिणीति और राघव ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई है. 


पति राघव ने चुपके से खींची परिणीति की तस्वीर
परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस एक कॉफी शॉप में बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान वो हाथ में कुछ लिए दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए परिणीति ने बताया है कि ये फोटो उनके पति राघव चड्डा ने चुपके से क्लिक की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया है कि राघव अक्सर उनकी कैंडिड फोटो लेते रहते हैं. 


इस फोटो में परिणीति कानों में एयर बड्स लगाए नीचे देख रही हैं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट स्वेटर पहना हुआ है. नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं. वहीं, उनकी ये केंडिट फोटो भी काफी प्यारी है. 




ओ पिया गाने की शेयर की ऑफिशियल वीडियो 
इस फोटो से पहले परिणीति ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में उनकी पूरी शादी की झलक देखने को मिली है. लेकिन वीडियो में खास बात ये है कि इसके बैकग्राउंड में परिणीति का गाया हुआ गाना 'ओ पिया' सुनाई दे रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि उनका ये गाना अब ऑफिशियली सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर लाइव हो गया है. 



बता दें कि, परिणीति ने अपनी शादी में ओ पिया गाना खुद अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया था और इस गाने को उन्होंने अपने पति राघव चड्डा को केडिकेट किया था. गाने के बोल परिणीति के ही हैं. 


इस फिल्म में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म चमकीला में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. फिल्म में दोनों पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे. ये फिल्म इसी साल थिएटर्स में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें: फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का शिकार हुईं विद्या बालन, एक्ट्रेस ने फैंस से की रिक्वेस्ट- 'फौरन कर दें ब्लॉक'