SUNIL SHETTY IN MAHAKAL: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने शुक्रवार की सुबह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे. यहां वह अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ नजर आए. दोनों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और भस्म आरती में भी शामिल हुए. बेटे के संग सुनील शेट्टी शिव भक्ति में लीन दिखें. इस दौरान सुनील शेट्टी पूरे समय नंदी हाल में ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए नजर आए.
इंतजाम को लेकर की जमकर तारीफवहीं एक्टर ने महाकालेश्वर मंदिर के इंतजामों को लेकर संतोष जताया. पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि भगवान महाकाल के भस्म आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की भी जमकर तारीफ की.
भस्म आरती में शामिल हुए एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा कि 'भस्म आरती में शामिल होकर उन्हें अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई है. वे भस्म आरती का वर्णन शब्दों में नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब आंखों से आंसू निकल जाए और पूरा शरीर आरती में कंपन करने लगे तो इस बात की अनुभूति हो जाती है कि भगवान शिव साक्षात है. भगवान महाकाल की आरती ने रोम-रोम खड़ा कर दिया.'
अथिया और केएल राहुल भी कर चुके हैं दर्शनबता दें कि भगवान महाकाल की भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है और हमेशा से शिव भक्तों का आकर्षण का केंद्र मानी जाती है. यहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आ चुके हैं. वहीं अभिनेता सुनील शेट्टी की पहचान भी शिवभक्त के रूप में होती है. पिछले साल फरवरी में उनकी बेटी अथिया शेट्टी और उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य केएल राहुल ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.
अनिष्का-विराट भी ले चुके हैं महाकाल का आशीर्वादवहीं अथिया और राहुल के अलावा पिछले साल मार्च में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए थे. दोनों ने बाबा महाकाल की भस्म आरती की थी और पूजन-अर्चन किया था, जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थी.