Parineeti-Raghav Haldi Choora Ceremony Video: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने उदयपुर के होटल लीला पैलेस में शादी की जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. शादी के बाद कपल की वेडिंग फोटोज सामने आईं जो लोगों को काफी पसंद आई थीं. अब धीरे-धीरे परिणीति-राघव के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं.


जहां पहले परिणीति और राघव की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं तो वहीं अब हल्दी और चूड़ा सेरेमनी का वीडियो सामने आ गया है. राघव और परिणीति की शादी को अब एक महीना हो चुका है और शादी के एक महीने बाद उनकी हल्दी और चूड़ा सेरमनी का वीडियो फोर फोल्ड पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.






मामा ने पहनाया चूड़ा, भाईयों ने बांधे कलीरे
वीडियो की शुरुआत उनके खूबसूरत वेन्यू की सजावट से होती है. सबसे पहले परिणीति चोपड़ा के चूड़ा सेरेमनी की झलक दिखाई गई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस पीले रंग के अनारकली सूट के साथ मल्टीकलर दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने सिर पर अलग से एक दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. वीडियो में उनके मामा-मामी उन्हें चूड़ा पहनाते और दोनों भाई कलीरे बांधते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में परिणीति के कस्टमाइज़्ड कलीरे को काफी करीब से भी दिखाया गया है.



फैमिली के साथ किया डांस, राघव को किया किस
चूड़ा सेरमनी के दौरान परिणीति को कलीरे गिराने की रस्म करते हुए भी देखा जा सकता है. इसके बाद उनके हल्दी सेरेमनी की झलकियां दिखाई गई हैं. हल्दी के लिए एक्ट्रेस ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है. इस दौरान राघव चड्ढा उनके साथ बैठे हैं. दोनों के फैमिली मेंबर्स बारी-बारी से कपल को हल्दी लगाते हैं.



इसके बाद परिणीति राघव की बाहों में लेटी दिख रही हैं. वहीं कपल पूरी फैमिली के साथ जमकर डांस भी करता है और इस दौरान परिणीति राघव के गालों पर किस करती भी नजर आती हैं.


ये भी पढ़ें: Brahmastra Part 2: 'पहले से 10 गुना बड़ा होगा फिल्म का दूसरा पार्ट', Ranbir Kapoor ने Brahamastra 2 को लेकर दिया खास अपडेट