Parineeti Chopra Gym Video: परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में आप नेता राघव चड्ढा संग शादी की है. वे शादी के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस शादी के बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन रानीगंज' में दिखाई दी थीं और अब बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' में नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज से पहले परिणीति ने रिवील किया है कि उन्होंन 'चमकीला' के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था.


फिल्म 'चमकीला' के लिए वजन बढ़ाने के बाद अब परिणीति चोपड़ा जिम में पसीना बहाकर वजन कम कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैंने पिछले साल 6 महीने रहमान सर के स्टूडियो में गाने में बिताए, और 'चमकीला' के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए जितना संभव हो उतना जंक खाने के लिए घर वापस गया! (नेटफ्लिक्स पर जल्द ही आ रहा है).'






'मुझे स्टूडियो की याद आती है...'
परिणीति ने आगे लिखा- 'संगीत और खाना. वह मेरी रूटीन था. अब जब फिल्म बन चुकी है तो कहानी उलट है. मुझे स्टूडियो की याद आती है और मैं फिर से अपने जैसा दिखने की कोशिश में जिम में काम करती हूं. और अमरजोत जी की तरह नहीं! यह मुश्किल रहा. लेकिन आपके लिए कुछ भी इम्तियाज़ सर! और यह रोल. अभी कई इंच और लूज करना है.'


नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'चमकीला'
बता दें कि परिणीति चोपड़ा फिल्म 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी. जहां दिलजीत अमर सिंह 'चमकीला' का किरदार निभाएंगे तो वहीं परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत का रोल अदा करती दिखाई देंगी. फिल्म बहुत जल्ज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगा.


ये भी पढ़ें: Koffee with Karan 8: सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांटिक प्रपोजल के बाद कियारा आडवाणी ने की थी शादी के लिए हां, करण जौहर के शो हुआ खुलासा