गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद अब आलिया भट्ट ने फिर से कमर कस ली है. फिल्म आरआरआर को लेकर. जी जान से स्टार कास्ट अब फिल्म की प्रमोशन में जुटी है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और आलिया भट्ट रविवार को दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन करते दिखे.

कनाट प्लेस में दिखी हजारों की भीड़आरआरआर की स्टार कास्ट दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में रविवार को पहुंची जहां उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ नजर आई. पीवीआर के बाहर उमड़े इनके फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे. 

खास बात ये थी इन्हें ज्वाइन किया मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने. जो फिल्म का प्रमोशन तो करते दिखे ही साथ ही उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर से नाटो नाटो का सिग्नेचर स्टेप भी सीखने की कोशिश की. हालांकि वो कितने सफल हुए ये तो वही जानते हैं.  

दिल्ली से पहले गुजरात पहुंची थी टीमवहीं दिल्ली से पहले आरआरआर की लीड कास्ट निर्देशक एसएस राजामौली के साथ गुजरात पहुंची थी जहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से फिल्म का प्रमोशन किया . आरआरआर वो पहली फिल्म है जिसका प्रमोशन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से किया गया. हालांकि इस दौरान आलिया भट्ट और अजय देवगन साथ नहीं दिखे. लेकिन दिल्ली में आलिया भट्ट ने टीम को ज्वाइन किया. 2

25 मार्च को रिलीज हो रही है फिल्मएसएस राजामौली की आरआरआर 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है. जिसमें अब केवल 4 दिन ही बचे हैं यही कारण है कि फिल्म के प्रमोशन में टीम ने दिन रात एक कर दिया है. इस फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार में होंगे तो वहीं आलिया भट्ट सीता नाम की लड़की का रोल प्ले कर रही हैं. भले ही रोल छोटा है लेकिन काफी दमदार. 

ये भी पढे़ंः

Rekha को बितानी थी Amitabh Bachchan के साथ एक शाम, इस एक्टर से की थी शिफ्ट बदलने की बात