Valentine Day के मौके पर रोमांटिक नहीं अनुष्का ने शेयर किया बेहद डरावाना वीडियो, देखें
ABP News Bureau | 14 Feb 2018 08:31 AM (IST)
अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म 'परी' का एक नया टीजर शेयर किया है. जिसमें एक अनुष्का अपने साथी को आईलवयू कहती दिखती हैं और फिर उन्हें एक बुरा साया नजर आता है.
नई दिल्ली: वैसे तो शादी के बाद ये अनुष्का शर्मा का पहला वैलेंटाइन्स डे है लेकिन इस बार वो ये वैलेंटाइन रूमानी अंदाज में मनाने के मू़ड में नहीं हैं. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किय जिसमें उनका बेहद डरावना अंदाज देखने को मिला. इस वीडियो के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा है कि क्या आप इस लड़की के वैलेंटाइन बनना चाहेंगे. आपको बता दें जिस लड़की के बारे में अनुष्का बात कर रही हैं वो और कोई नहीं बल्कि 'परी' है. अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म 'परी' का एक नया टीजर शेयर किया है. जिसमें एक अनुष्का अपने साथी को आईलवयू कहती दिखती हैं और फिर उन्हें एक बुरा साया नजर आता है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है बल्कि इससे पहले भी इस फिल्म के कई टीजर रिलीज किया जा चुके हैं. लेकिन ये नया टीजर पहले के टीजर के मुकाबले कहीं ज्यादा डरावना है. फिल्म के अभी तक सामने आए टीजर और पोस्टर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्म में हॉरर और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. आपको बता दें आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाने वाला है. ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने वाली है. दर्शकों के लिए ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि शादी के बाद ये अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म है. फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर और रीता बिहारी चक्रवर्ती ने भी नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ‘फिल्लौरी’ और ‘NH10’ के बाद तीसरी फिल्म ‘परी’ को प्रोड्यूस कर रही हैं.