Pankaj Udhas Death: पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके जाने से बॉलीवुड जगत से लेकर फैंस तक सदमे में हैं. पंकज के निधन की वजह पैंक्रियाज का कैंसर होना बताया जा रहा है जिसकी खबर उन्हें चार महीने पहले ही हुई थी. गजल गायक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और इसी दौरान वे जिंदगी की जंग हार गए. 

पंकज उधास भले ही इस दुनिया में ना रहे हों लेकिन अपना गजलों और गानों में अपनी आवाज के जरिए वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. गुजरात से मुंबई तक का सफर तय करने वाले पंकज की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. हद तो तब हो गई जब फेमस होने के बाद भी उन्हें एक फैन ने बंदूक की नोंक पर गजल सुनाने को कहा. इस बात का खुलासा खुद पंकज ने एक बार कपिल शर्मा के शो के दौरान किया था.

फैन ने की थी गाने की फरमाइशकपिल शर्मा के शो में बात करते हुए पंकज उधास ने बताया था कि एक बार उनके लाइव कॉन्सर्ट में एक फैन ने उनसे गाने की फरमाइश की और बात ना सुनने पर उन्हें पिस्टल दिखा दी थी. पंकज उधास ने मामले के बार में बताते हुए कहा था, 'मैं एक बार एक महफिल में बैठे गजल गा रहे था. मैंने 3 से 4 गजलें गाई होंगी. तभी एक साहब मेरे पास आए और बोले भाई फलां-फलां गजल है तो अभी गा दो. मैंने कहा क्यों अभी सुनाऊं भई, मैं किसी का गुलाम तो हूं नहीं कि जब आप बोलोगे तो मैं गा दूंगा.'

घबरा गए थे पंकजपंकज बताते हैं कि थोड़ी देर बाद उस शख्स ने अपनी जेब से एक पिस्टल निकाली और उसे दिखाते हुए लहराने लगा. पंकज ने कहा- 'उसके बाद मेरी जो हालत हुई है, वो मैं ही जानता हूं.'

ये भी पढ़ें: Pankaj Udhas Networth: पंकज उधास अपने पीछे परिवार के लिए छोड़ गए हैं इतने करोड़ की संपत्ति