Pankaj Udhas Death: दिग्गज सिंगर पंकज उधास का यूं चले जाना फैंस और सेबेल्स को रुला गया है. सिंगिंग इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सभी सेलेब्स पंकज उधास को याद कर इमोशनल हो रहे हैं. रितेश देशमुख, पीएम मोदी, अनूप जलोटा, सोनू निगम, मनोज देसाई जैसे सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.


बता दें कि पंकज उधास का 26 फरवरी को निधन हो गया. वो लंब समय से बीमार चल रहे थे.


'मैंने अपने यार को खोया है'


अनूप जलोटा ने कहा- पंकज जी की तबियत 5-6 महीने से खराब थी ये तो मुझे पता था. मैं लोगों को बताता नहीं था लेकिन मुझे मालूम था. ये रोग किसी को छोड़ता नहीं है. लेकिन इतनी जल्दी ये हो जाएगा इस पर विश्वास नहीं था. पिछले 2-3 महीने से में कोशिश कर रहा था कि फोन पर बात करूं. लेकिन उनका फोन नहीं आता था, तो मैं समझ गया था कि उनकी तबियत बिगड़ रही है. उनकी बेटी से बात होती रहती थी. लोगों ने पंकज  उधास को खोया है. मैंने तो अपने यार को खोया है. मैं, पंकज और तलत, हम तीनों की तिकड़ी बहुत फेमस थी. मुझे पंकज उधास के जाने से बहुत दुख है. उनका बहुत बड़ा योगदान है. भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले. 


इमोशनल हुए मनोज देसाई


फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई पंकज उधास की खबर सुनकर रोने लगें. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि पंकज चले गए. वो पंकज की फैमिली को भी अच्छे से जानते हैं. मनोज ने कहा- विश्वास ही नहीं हो रहा कि आप चले गए. हम एक-दूसरे को पिछले 30 सालों से जानते हैं. हम एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. मैं पंकज के कई शोज का हिस्सा रहा हूं. 


पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख


पीएम नरेंद्र मोदी ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा- हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. उनकी गायकी इमोशंस को बयां करती थी और उनकी गजसें सीधे दिल से बात करती थीं. वो इंडियन म्यूजिक के प्रकाश स्तंभ थे. उनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे उनके साथ हुई अपनी कई बातचीत याद हैं.










एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा- म्यूजिक वर्ल्ड को बहुत बड़ा नुकसान. पंकज उधास की आवाज ने करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ. उनकी लिगेसी हमेशा के लिए रहेगी.






'मेरा दिल रो रहा है'


सोनू निगम ने लिखा- मेरे बचपन का सबसे जरुरी हिस्सा, आज चले गए.पंकज उधास जी आपको बहुत मिस करूंगा. ये जानकर कि आप नहीं है मेरा दिल रो रहा है.






सिंगर अदनान सामी ने लिखा- आज मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं बस इतना कह सकता हूं, गुड बाय डियर पंकज जी...मेरे बचपन की यादों के लिए अपना म्यूजिक देने के लिए थैंक्यू. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. इनका म्यूजिक हमेशा के लिए रहेगा.


पंकज उधास के निधन की खबर सुनकर कॉमेडियन सुनील ने कहा- महान गायक पंकज उधास के जाने की दुखद खबर पता चली. हम सभी के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है. उन्होंने गजल को हम जैसे आम लोगों में सुनने का शौक पैदा किया. ऐसे हमारे गजल के गायक पंकज उधास जी आज नहीं हैं, मुझे बहुत अफसोस है. अभिषेक बच्चन ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है.




ये भी पढ़ें- Pankaj Udhas Networth: पंकज उधास अपने पीछे परिवार के लिए छोड़ गए हैं इतने करोड़ की संपत्ति