Guess Who: बॉलीवुड में कईं ऐसे स्टार्स हैं जो आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं. इन एक्टर्स ने काफी संघर्ष करते हुए हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई और आज ये बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताएंगे जिसका बचपन काफी गरीबी में बीता और वो कभी गांव में खेती-बाड़ी किया करता था लेकिन आज वो ना केवल बॉलीवुड पर राज करता है बल्कि बेशुमार धन-दौलत का भी मालिक है.


खेती-बाडी करते-करते बन गया एक्टर
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी हैं. पंकज आज बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर माने जाते हैं उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. पंकज पर्दे पर हर किरदार में जान फूंक देने वाले मंझे हुए कलाकार माने जाते हैं.हालांकि पंकज के लिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर ने काफी संघर्ष किया था. 5 सितंबर 1976 को बिहार के एक गांव में पंकज का जन्म पंडित बनारस और हेमवंती त्रिपाठी के घर हुआ था.


पंकज अपने माता पिता की चौथी और संतान थी वे घर में सबसे छोटे थे. पंकज का बचपन काफी गरीबी में बीता. उनके पिता किसानी किया करते थे और पुजारी का भी काम करते थे. 17 साल की उम्र तक पंकज भी खेती-बाड़ी कर परिवार का हाथ बंटाय़ा करते थे. हालांकि पंकज को गांव में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेना काफी पसंद था. जब वे किशोरावस्था में पहंचे तो उन्होंने नाटकों में लड़की की भूमिका निभाई और इसके चलते वे गांव में काफी फेमस हो गए थे.




छात्र राजनीति के साथ थिएटर करना भी जारी रखा
12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पंकज आगे की पढाई के लिए पटना आ गए थे. लेकिन उनके अंदर एक्टिंग का कीड़ा कुलबुला रहा था. इसके बाद वे थिएटर में काम करने लगे और साथ ही कॉलेज की राजनीति में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने लगे. इस दौरान उन्होंने कईं नुक्कड नाटक किए और फिर उनका नाटकों के लिए प्यार और बढ़ता चला गया.  




होटल में भी की नौकरी
जब एक्टर थिएटर में नाटक करने लगे तो उन्हें वहां बहुत कम पैसे मिलते थे. उन पैसों से एक्टर का गुजारा करना मुश्किल था. ऐसे में  पंकज त्रिपाठी ने थिएटर के साथ-साथ होटल में नौकरी करनी शुरू कर दी. इसका खुलासा खुद पंकज ने ही अपने इंटरव्यू में किया था.


फिर साल 2001 में पंकज नौकरी छोड़कर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखने आए गए. यहां से उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खुले. पहले उन्होंने विज्ञापन में काम किया और फिर धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलने लगी. उन्होंने साल 2004 में फिल्म रन से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. हालांकि पंकज को करियर की पहली सफलता साल 2012 की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान के किरदार में मिली थी. इसके बाद उनकी एक्टिंग की गाड़ी चल पड़ी. आज पंकज बॉलीवुड ही नहीं ओटीटी के भी किंग बन चुके हैं.




पंकज त्रिपाठी फिल्में
अपने अभी तक के करियर में पंकज त्रिपाठी ने न्यूटन, दिलवाले, फुकरे, न्यू क्लासमेट, गैंग्स ऑफ वासेपुर, काला, मसान, बरेली की बर्फी, फुकरे रिटर्न्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 और ओमकारा, ओएमजी 2 जैसी हिट फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो ‘मिर्जापुर’ जैसी हिट सीरीज का भी अहम हिस्सा रह चुके हैं. हाल ही में पंकज की फिल्म मर्डर मुबारक भी ओटीटी पर रिलीज हुई जिसकी काफी तारीफ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: करण जौहर की पार्टी में लगा सितारों का मेला, सोनम से लेकर डायना तक ने लगाया ग्लैमर का तड़का, महफिल लूट ले गईं 'एनिमल' एक्ट्रेस