बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया इन दिनों दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद रणबीर कपूर और उनके परिवार को संभाल रही हैं. पल-पल आलिया नीतू कपूर का ख्याल रख रही हैं. आलिया यूं तो अपनी क्यूटनेस को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वो गुस्से के कारण बुरी तरह तमतमती दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं इस दौरान आलिया ने एक पत्रकार की बुरी तरह क्लास भी लगा दी.
दरअसल, ये वीडियो होली के आस-पास का है. एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची आलिया से वहां मौजूद पत्रकारों ने सवाल किया कि वो होली के रंग क्यों नहीं लगाती हैं. इसपर आलिया ने प्यारी ही हंसी के साथ जवाब दिया है रंगों से उनकी स्किन पर खुजली होती है जिसके कारण वो नहीं लगाती है.
इसके बाद उनसे दूसरा सवाल पूछा लिया गया कि क्या वो जानती हैं कि होली क्यों मनाई जाती हैं. इसपर पहले को आलिया वहां से जाने लगीं लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर करना ठीक नहीं समझा और गुस्से में वापस आई और पत्रकार पर भड़क गई. गुस्से से लाल पीली आलिया ने पत्रकार से कहा कि उन्हें पता साउथ अफ्रीका का प्रेसीडेंट कौन है या सिंगापुर का प्रेसीडेंट कौन है या फिर चीन का प्रेसीडेंट कौन हैं. इआलिया का गुस्सा शांत यहीं नहीं हुआ इसके आगे वो बोलीं कि उनसे ऐसे सवाल ना किए जाएं जिनके बारे में खुद को भी ना पता हो.
आलिया को अकसर ही उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण ट्रोल किया जाता है. इतना ही नहीं आलिया पर सबसे ज्यादा मीम्स भी वायरल होते हैं. ऐसे में जहां कई बार आलिया खुद भी इन मीम्स के मजे लेती दिखाई देती हैं तो कई बार उन्हें ये बर्दाश्त से बाहर लगने लगता है.