Pankaj Tripathi On Acting: पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्मों में अपने एक्टिंग के दम पर उन्होंने कुछ ही समय में अच्छी पकड़ बना ली है. वो अपने कैरेक्टर्स पर काफी काम करते हैं और उन्हें रिएलिटी के काफी करीब ले आते हैं. हाल ही में पंकज ने कहा कि कैरेक्टर की तैयारी में दो-तीन दिन लगते हैं, लेकिन अभिनेता बनने की तैयारी में 25-30 साल.


उन्होंने अपनी मजाकिया कमेंट्स और टू-पॉइंट जवाबों से भी दर्शकों को बांधे रखा. पंकज ने कहा कि उन्होंने अक्सर युवा अभिनेताओं को देखा है, जो केवल कुछ नाटक करने के बाद खुद को 'आने वाले सितारे' मानते हैं और मुंबई चले जाते हैं. जब उन्हें पता चलता है कि उनकी उम्मीदों और वास्तविकता के बीच बहुत बड़ा अंतर है, तो वे निराश हो जाते हैं और अपनी समस्याओं के लिए हर किसी को दोष देना शुरू कर देते हैं.


अभी भी सीखने की है जरूरत


उन्होंने कहा, "अब, जब मैं दस साल पहले किए गए काम को देखता हूं, जब मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया था, तो मुझे लगता है कि मैं इतना बुरा अभिनेता था. मैं जानता हूं कि दस साल बाद मैं अपना मौजूदा काम देखूंगा और मैं भी ऐसा ही सोचूंगा. बेस्ट एक्टर बोल कर कुछ नहीं होता. एक्टिंग का कोई पैरामीटर नहीं है, कि 'ये परफेक्ट एक्टर है'. यह जीवन भर सीखने की प्रक्रिया है. उसेन बोल्ट बेहतरीन धावक हो सकते हैं, लेकिन अभिनय में 'सर्वश्रेष्ठ' नाम की कोई चीज नहीं होती.''


पंकज ने कहा, "दो कलाकार एक साथ एक आइडल सीन देते हैं, और इसमें कोई जीत या हार नहीं होती है," पंकज ने कहा, "मैं 2004 में एनएसडी आया था, और एनएसडी में आने से पहले, मैंने पटना में नौ साल तक नाटकों में अभिनय किया. ये सफर 25-30 साल का रहा है और मैं कह सकता हूं कि अभी सीख रहा हूं. यह बिल्कुल सच है. एक्टर के प्रोसेस में वक्त लगता है, कैरेक्टर के प्रोसेस में कम टाइम लगता है.'


यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill Video: स्टेज पर अजान सुनते ही शहनाज गिल ने किया ये काम, वीडियो देख फैंस कर रहे खूब तारीफ