Palak Tiwari Look: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ सगाई कर ली है. गुरुवार को दोनों की मुंबई में सगाई हुई है. आलिया और शेन की सगाई में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. आलिया ने कुछ समय पहले ही रोका किया था और अब सगाई कर ली है. आलिया की सगाई में कई स्टारकिड पहुंचे थे. जिसमें पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान, सुहाना खान, खुशी कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल थे. आलिया की सगाई में पलक बेहद सुंदर लग रही थीं. उनके लुक की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


पलक तिवारी सगाई में डीपनेक ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर और ईयररिंग से कंप्लीट किया था. पलक की एंट्री की वीडियो खूब वायरल हो रही है. कुछ लोगों को पलक का लुक पसंद आ रहा है तो कुछ उनकी मां श्वेता तिवारी से उन्हें कंपेयर कर रहे हैं.



यूजर्स ने किया कमेंट
पलक के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सब लड़कियों ने एक जैसी साड़ी क्यों पहनी है. वहीं दूसरे ने लिखा- बहुत ग्लैमरस लग रही हैं. एक ने लिखा- हाय.... एक यूजर ने तो पलक को उनकी मम्मी श्वेता से कंपेयर कर डाला. उन्होंने लिखा- कुछ भी कर लो पलक तिवारी, मम्मी श्वेता तिवारी को टक्कर नहीं दे सकतीं.




आलिया कश्यप की सगाई में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स की माने तो पलक और इब्राहिम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों बेशक सगाई में अलग-अलग पहुंचे थे लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की एंट्री की वीडियो एक साथ करके शेयर कर रहे हैं.


मूवी डेट पर गए थे पलक-इब्राहिम
पलक और इब्राहिम हाल ही में मूवी डेट पर गए थे. दोनों एक साथ नहीं पहुंचे थे लेकिन जब वो सिनेमाघर से बाहर निकले तो इब्राहिम के हाथ में पलक की जैकेट थी. पलक ने कुछ समय पहले इब्राहिम के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया था.


ये भी पढ़ें: एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप की बेटी की इंगेजमेंट में पहुंची कल्कि कोचलिन, पेस्टल फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं एक्ट्रेस