Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 7: करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'  एक ट्रू फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जो मॉर्डन टच के साथ ओल्ड स्कूल के रोमांस को लेकर आई है. पहले दिन ठीक-ठाक कमाई करने के बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई बावजूद इसके फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने रिलीज के 7वें दिन कितना कारोबार किया है


'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 7वें दिन कितनी कमाई की?
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को काफी पॉजिटिव रिव्यू मिला. फिल्म में आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री भी दर्शकों के दिलों को छू गई इसी के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. इन सबके बीच अब फिल्म की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को 6.50 करोड़ रुपयों का कारोबार किया. इससे पहले बुधवार को फिल्म की कमाई 6.9 करोड़ रुपये रही थी. इसी के साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म की कुल कमाई अब 73.62 करोड़ रुपये हो गई है.


100 करोड़ से कितनी दूर है रणवीर-आलिया की फिल्म
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की 7 दिनों की कमाई 70 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. फिल्म के कलेक्शन में इस वीकेंड पर उछाल आने की उम्मीद है. इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर फिल्म शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अच्छा कलेक्शन करती है तो ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. फिलहाल ये देखने वाली बात होगी की फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है.


'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है
 बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है और इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा किया गया है. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणवीर-आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. खास बात ये है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. फिल्म की शूटिंग मुंबई, नई दिल्ली, रूस और जम्मू-कश्मीर में की गई थी. ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ हुई थी.


ये भी पढ़ें: Shireen Mirza Birthday: 'मोहब्बतें' कर घर-घर में छा चुकी हैं पिंक सिटी की 'गुलाबो', बॉलीवुड में देखा था अपना 'वर्तमान'