Palak Tiwari On Salman Khan: टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में पलक ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर की थी. वहीं ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के दौरान ये स्टार किड तब सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने फिल्म के सेट पर लड़कियों के ‘लो नेकलाइन’ पहनने के खिलाफ सलमान के रूल का खुलासा किया था.


पलक के इस बयान ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया था. वहीं सलमान ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पर रिएक्शन दिया था. दरअसल सुपरस्टार को सोशल मीडिया पर बैकलैश का सामना करना पड़ा था. इन सबके बीच हाल ही में पलक ने कबूल किया कि उन्होंने गलती की और कहा कि यह एक 'लर्निंग एक्सपीरियंस' था


सलमान खान पर किए कमेंट पर पलक ने दी सफाई
सलमान का अपनी महिला को-एक्ट्रेस को सेट पर कवर करने का पलक का बयान काफी वायरल हुआ था इसके बाद नेटिज़न्स ने सलमान को ट्रोल किया था. वहीं हाल ही में एक न्यूज चैनल के ‘आप की अदालत’ शो में जब सलमान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पलक की बात से सहमति जताई और इसके पीछे की वजह बताई थी.  हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पलक ने अपने कमेंट को क्लियर किया और कहा कि उसने इसे 'लर्निंग एक्सपीरियंस' के तौर पर लिया है.


सलमान पर कमेंट को पलक ने बताया ‘लर्निंग एक्सीपरियंस’
पलक ने कहा, "हम जो करते हैं यह उसका हिस्सा है. इसके अलावा मैं वास्तव में इससे हैरान नहीं हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि सलमान सर बेहद समझदार इंसान हैं और वह मुझे जानते हैं. वह जानते हैं कि मैं कभी भी उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहूंगी." मैं इसे एक लर्निंग एक्सपीरियंस के रूप में लेते हूं. यह सीखने का सबसे अच्छा तरीका है, गलती करना (चूंकि) मैं फिर कभी उस सिचुएशन में नहीं रहना चाहती. मुझे लगता है कि यह सीखने का सबसे अनुकूल तरीका है. मैंने गलती की है,  मैं इससे सीखूंगी और यह कुछ ऐसा है जिसका मैं अब अपनी आगे की लाइफ में ध्यान रखूंगी "


सेट पर ‘लो नेक लाइन’ के खिलाफ रूल की सलमान ने बताई ये वजह
वहीं इससे पहले सलमान ने पलक के बयान पर सहमति जताते हुए वजह का खुलासा करते हुए कहा था, 'जब एक अच्छी फिल्म बनती है तो हर कोई उसे अपनी फैमिली के साथ देखता है. इसमें कोई डबल स्टैंडर्ड नहीं है. मुझे लगता है कि महिलाओं की बॉडी कीमती होती है. इसके बारे में महसूस करें. समस्या महिलाओं के साथ नहीं बल्कि पुरुषों के साथ है. जिस तरह से पुरुष महिलाओं, आपकी बहन, आपकी पत्नी, आपकी मां को घूरते हैं. मुझे यह पसंद नहीं है."


ये भी पढ़ें: PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई, 7वें दिन किया महज इतना कलेक्शन