Jannat Mirza Trolled: पाकिस्तानी एक्ट्रेस जन्नत मिर्जा सोशल मीडिया स्टार हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जन्नत की फैस फॉलोइंग हर दिन बढ़ती जा रही है. जन्नत पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें तेरे बाजरे दी राखी, हक, भूल ना जावीं. दिल मोड दे जैसी कई फिल्में शामिल हैं. जन्नत ने हाल ही में दीपिका पादुकोण का लुक कॉपी किया था जिसके बाद से वो ट्रोल हो रही हैं.


जन्नत की बहन सहर मिर्जा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. हाल ही में सभी ने बॉलीवुड नाइट सेलिब्रेट की थी. जिसमें हर कोई बॉलीवुड कैरेक्टर की तरह तैयार होकर आए थे. पार्टी में जन्नत ने ओम शांति ओम की शांति प्रिया का लुक कैरी किया था.


शेयर की फोटोज
जन्नत ने अपने शांति प्रिया लुक की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. खास बात ये है कि उन्होंने शांति प्रिया की तरह ही कार से एंट्री की थी. उन्होंने कार से बाहर आते ही दीपिका की तरह वेव भी किया था. जन्नत की ये फोटोज देखकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लोग उन्हें सस्ती दीपिका पादुकोण कह रहे हैं.






ट्रोल हुईं जन्नत
जन्नत के इस पोस्ट पर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक ने लिखा- ओम शांति ओम का रोल जन्नत को ऑफर हुआ होगा पर तब स्कूल जाती थी, बिजी शेड्यूल की वजह से मना कर दिया होगा इसने. वहीं दूसरे ने लिखा-शांति प्रिया हम शर्मिंदा हैं. एक ने लिखा- सस्ती दीपिका पादुकोण. जन्नत की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.




दीपिका पादुकोण बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम हैं.उन्होंन अपने फिल्मी करियर में कई आइकॉनिक किरदार भी किए हैं. दीपिका ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म में शांति प्रिया का किरदार निभाया था. शांति प्रिया का किरदार निभाकर दीपिका ने इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली थी.


ये भी पढ़ें: Khushiyaan Bator Lo: अजय देवगन की 'शैतान' का पहला गाना 'खुशियां बटोर लो' हुआ रिलीज, फैमिली संग खूबसूरत पल एंजॉय करते दिखें एक्टर