Nawazuddin Siddiqui On Bag Price: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. उनकी हर ख्वाहिश पूरी करने की वो कोशिश करते हैं. नवाज अपनी बेटी शोरा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. हालांकि इस बार उनको ये प्रॉमिस भारी पड़ गया था जब शोरा ने दुबई में पापा को एक बैग लेने के लिए कहा था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो बैग का प्राइज देखकर चौंक गए थे जो शोरा ने अपने लिए लिया था.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनफिल्टर्ड बाय समधिश में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि आखिरी बार अपना सिर उन्होंने जिसकी गोदी में रखा था वो कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी शोरा थीं. नवाज ने आगे कहा- 'मैं उनके लिए सब चाहता हूं. कुछ दिन पहले वो दुबई में मुझे एक मॉल में लेकर गई थी. उसने मुझे कहा- पापा एक छोटा सा बैग चाहिए मुझे.'


प्राइज सुनकर चौंक गए एक्टर
नवाज ने आगे बताया उन्होंने सोचा था  छोटा बैग है लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि ये लग्जरी ब्रांड का होने वाला है. नवाज ने कहा- 'मुझे लगा ये कोई छोटा सा बैग होगा लेकिन उसने लुइस वुइटन का बैग उठा लिया. पर जब उसने मुझे रेट बताए तो मेरे होश उड़ गए. वो बहित महंगा था. उसकी कीमत 2 लाख रुपए थे.' नवाज से फिर अपनी टीम से चेक करके बताया कि उसकी कीमत 2.5 लाख थी.


नवाज ने आगे कहा- 'मुझे लगा ये 20-25 हजार का होगा. इतना सा तो बैग है वो लेकिन जब मुझे इसका प्राइज बताया गया तो मैं ऐसे था हैं....' 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी के दो बच्चे हैं. उनकी एक बेटी शोरा और बेटा यानी सिद्दीकी भी हैं. इस कपल ने कुछ समय पहले ही तलाक फाइल किया है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाज जल्द ही फिल्म सेक्शन 108 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अरबाज खान अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: Yodha Poster: 'योद्धा' बन आसमान में लहराएं सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा टीजर