Jawan Fever: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. लोगों पर किंग खान की फिल्म का खुमार छाया हुआ है. वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान के चाहने वाले देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी उनका एक जबरा फैन है.


शाहरुख खान की जबरा फैन हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस
पाकिस्तान की सबसे मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर भी किंग खान की दीवानी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह फिल्म के गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं. वीडियो ने एक्ट्रेस नाइट ड्रेस पहने अपने दोस्तों संग 'चलेया' गने पर जनमकर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. हानिया ने इस वीडियो को शेयर करते कैप्शन में बस 'गंदा' लिखा है. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.






बता दें कि हानिया किंग खान की बहुत बड़ी फैन है. इससे पहले भी उन्हें कई बार शाहरुख खान के गानों पर थिरकते हुए देखा जा चुका है. वहीं फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. कोई उनके फिल्म के गानों पर डांस करता हुआ नजर आ रही है, तो कई लोग जवान के डायलॉग्स पर रील्स भी बना रहे हैं.


जवान बॉक्स ऑफिस
वहीं जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म घरेलू के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की कमाई ने पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और अब 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब है. बता दें कि 'जवान' ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड 953.97 करोड़ की शानदार कमाई की है. वहीं फिल्म की रफतार को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीकेंड में 'जवान' 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: बहन परिणीति चोपड़ा की शादी को छोड़ यहां एंजॉय कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा! वायरल हुआ कॉन्सर्ट का वीडियो