Bushra Ansari Confirm Marriage With Iqbal Hussain: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस बुशरा अंसारी के 66 साल की उम्र में दूसरा निकाह करने के रूमर्स काफी समय से फैले हुए थे. वहीं एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर काफी समय तक कोई रिएक्शन नहीं दिया था. वहीं बुशरा ने अब पहली बार अपने एक व्लॉग के जरिए अपनी दूसरी शादी को कंफर्म किया है. साथ ही अभिनेत्री ने अपने शौहर इकबाल हुसैन से भी फैंस से मिलवाया है. इस दौरान कपल ने फैंस के तमाम सवालों के जवाब भी दिए.

बुशरा अंसारी ने अपनी दूसरी शादी की कंफर्मबुशरा अंसारी के दूसरे पति इकबाल हुसैन पाकिस्तान के एक फेमस फिल्म निर्देशक हैं. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में अपनी शादी को कंफर्म किया. दिगग्ज अदाकारा के पति  इकबाल हुसैन ने इस दौरान शेयर किया कि एक नाटक पर काम करने के दौरान उनकी बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हुई थी और उन्होंने बुशरा को प्रपोज किया.

 हालांकि, तीस साल की अपनी लंबी शादी और तलाक के बाद के अपने इंडीपेंडेंट लाइफ को ध्यान में रखते हुए, एक्ट्रेस को प्रपोजल को एक्सेप्ट करने में काफी टाइम लगा था.

बड़ी उम्र की महिला से शादी करना नहीं माना जाता ठीकबड़ी उम्र की महिला से शादी करने पर बुशरा के शौहर ने कहा कि उनके समाज में बड़ी उम्र की महिला से शादी करने पर खूब बातें होती हैं. खासकर हमारे यहां खातून उम्र में चंद घंटे भी बड़ी हों तो काफी शोर मच जाता है. इसके बाद इकबाल हुसैन ने कहा कि बुशरा और उनकी उम्र में कुछ ही घंटों का फर्क है. ये सुनकर एक्ट्रेस बोलीं की मुझे नहीं लगता की चंद घंटों का भी क्योंकि आप ज्यादा मैच्योर हैं और आपके अंदर एक ठहराव है.

शादी के लिए तैयार होने में लगा काफी टाइमबुशरा ने आगे खुलासा किया, "मैंने कुछ समय तक अपने तलाक का खुलासा भी नहीं किया था, इसलिए स्वाभाविक रूप से, किसी ने भी मुझसे दोबारा शादी के लिए अप्रोच नहीं किया." वहीं बुशरा ने कहा कि पहले डेढ़ साल मुझे खुद को मनाना पड़ा क्योंकि मैं काफी अर्से से अकेले रहती थी और मेरा शादी का कोई इरादा नहीं था. जब कोई 35-36 साल एक शादी से गुजार कर निकलता है तो उसका दूसरी आजमाइश का इरादा नहीं होता. मैं अपनी लाइफ में खुशी थी. मेरे पास बहुत काम भी था और. मैं फाइनेंशियली स्टेबल थी, मेरे बच्चे सैटल्ड थे. मैं पहली शादी में भी किसी पर डिपेंड नहीं थी और आज भी नहीं हूं.

[

बुशरा ने करीबी लोगों को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कियाबुशरा ने कहा कि उनकी इकबाल से पहले दोस्ती हुई थी. इसके बाद उन्होंने शादी के बारे में सोचा. उनके पेरेंट्स को भी इकबाल काफी पसंद आए थे. बाद में इस जोड़े ने अपने करीबी लोगों को उनका सपोर्ट के लिए काफी शुक्रिया किया. बुशरा ने आगे ये भी कहा कि अगर किसी महिला का तलाक हो गया है या पति की मौत हो गई है तो दूसरी शादी के बारे में सोचा जा सकता है.

बुशरा अंसारी ने कईं पॉपुलर ड्रामा में काम किया है. उन्हें आंगन टेढ़ा, रंग तरंग, फिफ्टी-फिफ्टी जैसे पाक ड्रामा से काफी शौहरत हासिल हुई थी. उनका पहला निकाह इकबाल अंसारी से हुआ था. 

ये भी पढ़ें: Ramnavami 2024: रामलला ने 500 साल बाद अयोध्या में मनाई रामनवमी तो कंगना रनौत ने जाहिर की खुशी, इन सेलेब्स ने भी दी पावन पर्व की बधाई