Humayun Saeed On Pakistan Flood: पाकिस्तान (Pakistan) में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. जिससे हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई देश पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई पाकिस्तानी कलाकार भी सोशल मीडिया के जरिए उनके मुल्क की मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं. पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद (Humayun Saeed) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने मुल्क का हाल बताया है और सभी से इस मुश्किल समय में उनकी मदद की अपील कर रहे हैं.


हुमायूं सईद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तान मुश्किल में है और इसे हम सभी की मदद की जरुरत है. अपना हाथ बढ़ाइए.  मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो मदद कर चुके हैं.


मदद की लगाई गुहार
वीडियो में हुमायूं कहते हैं-  'सैलाब की वजह से हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई हैं. लाखों घर तबाह हो गए हैं. 33 मिलियन से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. बहुत ही सख्त वक्त है. मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं. आप लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें. उन लोगों को आज हमारी सबसे ज्यादा जरुरत है. लोगों ने मदद भी की है. कई मुल्क मदद के लिए आगे आए हैं. दूसरे देशों ने खाने, शेल्टर और दवाइयों का इंतजाम किया है. मैं उम्मीद करता हूं जिस तरह आप सभी की मदद कर रहे हैं, करते रहिए. अपने साथ दूसरे लोगों से भी मदद करने के लिए कहें. मैं उम्मीद करता हूं इस मुश्किल समय में पूरी दुनिया के लोग हमारे साथ खड़े होंगे.'






महविश हयात ने भी अपील
महविश ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'इस समय वास्तव में हमें एक-जुट होकर लोगों की मदद करने की जरूरत है, क्योंकि मेरा मानना है कि आप एक जिंदगी बचा रहे हैं, तो उससे हजार जिंदगियां बच रही हैं. जो महिलाएं अभी अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं, उनके पास फिल्हाल किसी तरह की चिकित्सा सहायता नहीं होगी. उन्हें देखभाल की जरूरत होगी'. 


ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: पाकिस्तान की जीत पर 'मारो मुझे मारो' फेम मोमिन का हुआ ऐसा हाल, बोले- इतनी खुशी मुझे आजतक....


बॉलीवुड में आने से पहले कुक की नौकरी करते थे Pankaj Tripathi, मुंबई में सालों की स्ट्रगल के बाद मिला था फिल्मों में काम