Pahalgam terror attack: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की अपकमिंग हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' के दो गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है. फवाद की आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद विवादों में आ गई है. इस फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम के पास बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए. इनमें अधिकतर टूरिस्ट थे.
यूट्यूब से हटाया गया सॉन्ग
फिल्म के पहले गाने 'खुदाया इश्क' का ऑफिशियल वीडियो, आतंकी हमले के बाद उठे विवाद को देखते हुए अब यूट्यूब पर देखने के लिए उपलब्ध नहीं है. इस रोमांटिक गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है जिसे 14 अप्रैल को सोशल मीडिया पर जारी किया गया था.
दूसरा गाना , 'अंग्रेजी रंगरसिया' 18 अप्रैल को रिलीज किया गया. यह गाना भी यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किए गए, गीत के छोटे क्लिप अभी भी सोशल मीडिया मंच पर मौजूद हैं.
'अबीर गुलाल' फिल्म की मेकिंग ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट ने इंडियन स्टोरीज प्रोडक्शन और आरजय पिक्चर्स ने किया है. विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म मेकर्स और सारेगामा टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.
फिल्म रिलीज पर लगी रोक
सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार बताया कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. यह फैसला फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बढ़ती मांग के बीच लिया गया है, जिसका प्रीमियर नौ मई को भारतीय सिनेमाघरों में होना था.
एफडब्ल्यूआईसीई का कड़ा निर्देश
बुधवार को 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने निर्देश दोहराए. एफडब्ल्यूआईसीई ने एक बयान में कहा, 'पहलगाम में हाल ही में हुए हमले को देखते हुए एफडब्ल्यूआईसीई एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का बायकॉट करने के लिए बाध्य है. इसमें दुनिया में कहीं भी होने वाले प्रदर्शन या सहयोग शामिल हैं.'
ये भी पढ़े :- बॉलीवुड के वो सितारे, जो पाकिस्तान में जन्मे, फिर भारत आकर किया बॉलीवुड पर राज