Kesari 2 Box Office Collection Day 8: करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ ने सिनेमाघरों में अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है.18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आते ही इस ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली और क्रिटिस् से भी इसे बेहतरीन रिव्यू मिला. चलिए यहां जानते हैं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘केसरी चैप्टर 2’ ने 8वें दिन कितनी कमाई की?‘केसरी चैप्टर 2’ 1919 में बैसाखी के त्यौहार के दौरान अमृतसर में हुए जलियाँवाला बाग हत्याकांड की दुखद ऐतिहासिक घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने अहम रोल प्ले किया है. एक हफ़्ते से ज़्यादा समय से सिनेमाघरों में चल रही ये फिल्म अपनी पावरफुल स्टोरीलाइन की वजह से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्र कर चुकी है. इन सबके बीच फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो
- ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 7.75 करोड़ से खाता खोला था
- इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 46.1 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 8वें दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई है और इसने 4.15 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ की 8 दिनो की कुल कमाई अब 50.25 करोड़ रुपये हो गई है.
केसरी चैप्टर 2 क्या वसूल पाएगी बजट‘केसरी चैप्टर 2’ ने दूसरे शुक्रवार को अच्छा कारोबार किया और ये 50 करोड़ के पार हो गई. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म अब सनी देओल की जाट पर भारी पड़ रही है. ‘केसरी चैप्टर 2’ को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म दूसरे वीकेंड पर गर्दा उड़ा सकती है और इसकी कमाई में तेजी देखने को मिल सकती है.
हालांकि फिल्म की लागत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं ये फिल्म अभी तक अपना आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई है. ऐसे में इसके लिए अपनी पूरी लागत निकाल पाना काफी मुश्किल लग रहा है. वैसे भी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो और फिल्में ग्राउंड जीरो और फुले रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि दोनों ही फिल्मों का बज कम हैं लेकिन इनके रिलीज होने से केसरी 2 की स्क्रीन नंबर्स पर असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें:-यू-ट्यूब से भी हटाए गए 'अबीर गुलाल' के गाने, रिलीज से दो हफ्ते पहले इंडिया में बैन हुई पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म