Alyy Khan Family Reaction: पाकिस्तानी एक्टर अली खान अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. उन्होंने हॉलीवुड और हिंदी फिल्मों में काम किया है और हाल ही में वो ओटीटी पर भी नजर आ चुके हैं. अली ने काजोल के साथ वेब सीरीज द ट्रायल में काम किया था. क्राइम थ्रिलर सीरीज द ट्रायल को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस सीरीज में काजोल और अली का एक किसिंग सीन है जिसे देखकर फैंस काफी चौंक गए थे. काजोल का किसिंग सीन फैंस को चौंका गया था. अब इस सीन पर अली ने अपनी फैमिली का रिएक्शन बताया है.


अली हाल ही में दीपक परवानी के लेट नाइट शो आप की कहानी में गए थे. जहां उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में बात की थी. साथ ही बताया कि द ट्रायल में काजोल के साथ उनके किसिंग सीन पर फैमिली का क्या रिएक्शन था.


बच्चे नहीं देखते हैं प्रोजेक्ट्स
होस्ट ने दीपक से पूछा कि उनके किसिंग सीन्स पर बच्चों के क्या रिएक्शन होते हैं. इस पर अली ने बताया कि उनके बच्चे उनके प्रोजेक्ट्स नहीं देखते हैं लेकिन अगर वो बच्चों से उनकी फिल्में देखने के लिए कहते हैं तो वो जरुर देखते हैं. अली ने आगे बताया कि इंटीमेट सीन्स कैसे प्लान किए जाते हैं. उन्होंने कहा- 'जाहिर सी बात है रिहर्सल के बगैर तो कुछ नहीं होता लेकिन रिहर्सल का मतलब ये तो नहीं आप वाकई एक-दूसरे को किस करेंगे. रिहर्सल का मतलब होता है कि जितने भी लोग उस शॉय में इनवॉल्व हो वो सब एक पेज पे ही हो ना.'


ऐसा था बेटी-पत्नी का रिएक्शन
अली ने बताया कि काजोल के साथ द ट्रायल में किसिंग सीन देखकर उनकी पत्नी और बेटी ने कैसे रिएक्ट किया था. अली ने कहा-जब सीरियल रिलीज हुआ हम थाईलैंड में थे. जब हम ये एपिसोड देख रहे थे तो मैं बैठा हुआ, चांदनी बैठी हुई और दूसरे सोफे पर मेरी बेटी बैठी है जो 15 साल की है. तो हम सब टीवी देख रहे थे तो अचानक ये सीन आया, किस हुई, किस खत्म हुई और बेगम बेटी ने मुड़कर मेरी तरफ देखा, मैंने देखा और हम सब फिर दोबारा सीन की तरफ चले. तो मुझे इतना फक्र महसूस हुई कि किसी ने ऐसे आईब्रो नहीं उठाई. इस में कोई शर्मिंदी की बात नहीं थी, बेटी को लगा कि ये अब्बा का काम है.


ये भी पढ़ें: जब सीन में हुई इस दिग्गज एक्टर की खंभे से बांधकर पिटाई, घरवालों की हो गई थी ऐसी हालत