Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. इस दर्दनाक अटैक के बाद बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. वो अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने पोस्ट शेयर करके खुलासा किया है कि वो 2 दिन पहले वहीं पर थी. आलिया अपने पति शेन और बेस्टफ्रेंड इदा अली के साथ कश्मीर घूमने के लिए गई हुई थीं.  इम्तियाज अली की बेटी इदा और आलिया दोनों ने ही सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर रिएक्ट किया है.

Continues below advertisement

आलिया कश्यप और इदा बहुत अच्छी दोस्त हैं. हर जगह दोनों साथ में ही नजर आती हैं. आलिया अपने पति और इदा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कश्मीर घूमने के लिए गई थीं. उन्होंने उस लोकेशन से अपने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हुई है जहां पर बेरहमी से टूरिस्ट को आतंकवादियों ने मारा है.

इदा और आलिया ने किया रिएक्टआलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर न्यूज रिपोर्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा- 'ये हैरानी की बात है, दो दिन पहले हम वहीं पर थे. मैं सारे विक्टम्स और उनके परिवारवालों के लिए प्रार्थना करती हूं. ये दिल तोड़ने वाला है.' इदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.'

Continues below advertisement

इदा रोजाना व्लॉग शेयर करती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कश्मीर डायरी का एक व्लॉग भी शेयर किया था. जिसका नाम उन्होंने श्रीनगर विज फ्रेंड्स लिखा था. उन्होंने डिस्क्रिप्शन में लिखा था-आलिया, शेन, कृष और मैं कश्मीर घूमने गए और यह ट्रिप कितनी खूबसूरत रही! यह सिर्फ पहला पार्ट है, दूसरा पार्ट पहलगाम भाग होगा- देखते रहिए.

आलिया ने पति शेन के साथ कश्मीर ट्रिप की फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो रोमांटिक होती नजर आईं थीं. साथ ही उन्होंने वहां की खूबसूरती अपने पोस्ट में दिखाई थी.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: 'इस हमले का बदला जरुरी है', पहलगाम टेटर अटैक से गुस्से में टीवी सेलेब्स, हिना खान से अली गोनी तक ने की कड़ी निंदा