Rishi Kapoor Kissa: कपूर खानदान ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरस्टार दिए हैं. जिनमें से एक ऋषि कपूर भी थे. एक्टर के करियर की शुरुआत रोमांटिक हीरो के तौर पर हुई थी. लेकिन बाद में उन्होंने विलेन बनकर भी खूब तबाही मचाई थी. इस रिपोर्ट में हम आपको ऋषि कपूर का सालों पुराना किस्सा बताने जा रहे हैं. जब एक एक्ट्रस ने उन्हें सेट पर तमाचा मार दिया और एक्टर खड़े देखते रह गए.

सालों पहले ऋषि कपूर के साथ हुई थी अजीब घटना

दरअसल ऋषि कपूर का ये किस्सा साल 1982 के वक्त का है. जब उनकी फिल्म ‘प्रेम रोग’ रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर की जोड़ी पद्ममिनी कोल्हापुरे के साथ देखने को मिली थी. रिलीज के बाद फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि फिल्म के सेट पर ऋषि कपूर के साथ एक हैरान कर देने वाला किस्सा हुआ था.

एक्ट्रेस ने मारा था ऋषि कपूर को थप्पड़

फिल्म के एक सीन में पद्ममिनी कोल्हापुरे को ऋषि कपूर के थप्पड़ मारना था. लेकिन एक्ट्रेस ऐसा करने में हिचकिचा रही थी. हालांकि वो सीन करने को राजी हो गई. लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो पद्मिनी सही से एक्टर को मार नहीं पा रही थी. वहीं मेकर्स चाहते थे कि ये एक्ट्रेस जोरदार तमाचा मारे, ताकि ये सीन एकदम रियल लग सके. ऐसे में पद्मिनी ने ऋषि कपूर को एक के बाद एक 8 तमाचे जड़े. तब जाकर ये सीन शूट हो पाया.

ऋषि कपूर ने लिया एक्ट्रेस से बदला ?

वहीं पद्ममिनी से इतने थप्पड़ खाने के बाद ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस को धमकी भी दी थी कि इसका बदला मैं एक दिन जरूर लूंगा. इसके बाद दोनों ने एकसाथ ‘राही बदल गए’ में साथ काम किया. इसमें पहले वाले सीन का उल्टा था. तब ऋषि ने बदला लेने की सोची लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए और उन्होंने एक बार में ही थप्पड़ वाले सीन को ठीक कर दिया. इस बात का जिक्र एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था.  

ये भी पढ़ें -

फिट और खूबसूरत दिखने के लिए इस डाइट को फॉलो करती हैं आलिया भट्ट, आप भी जान लें सीक्रेट