Bollywood Kissa: फेमस एक्टर और फिल्मेकर राज कपूर (Raj Kapoor) ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि डायरेक्शन में भी हिंदी सिनेमा को एक नई पहचान दी है. यूं तो उनकी हर फिल्म ने इतिहास रचा लेकिन ‘प्रेमरोग’(Prem Rog) का जादू आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. इस फिल्म में ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको फिल्म से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.


पद्मिनी कोल्हापुरे ने मारे ऋषि कपूर को थप्पड़


दरअसल, राज कपूर अपनी फिल्मों को यादगार और उम्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. यही वजह है कि वो खुद के साथ फिल्म के हर एक्टर से कड़ी मेहनत करवाते थे. वहीं फिल्म में एक ऐसा सीन था जब पद्मिनी को ऋषि कपूर को थप्पड़ मारने थे. इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए राज कपूर ने काफी रीटेक करवाए थे. जिसमें पद्मिनी ने उन्हें 8 थप्पड़ जड़े थे. वहीं थप्पड़ खाते-खाते ऋषि कपूर की हालत बुरी हो गई थी. जिसके बाद एक्टर काफी गुस्सा भी हो गए और उन्होंने पद्मिनी से बदला लेने की ठान ली.


ऋषि ने कही एक्ट्रेस बदला लेने की बात


इस बात का खुलासा खुद पद्मिनी ने एक रिएलिटी शो में किया था. उन्होंने बताया था कि, ‘फिल्म के एक सीन में मुझे चिंटू को चांटा मारना था. लेकिन मैं वो कर नहीं पा रही थी और राज अंकल ये सीन बिल्कुल रियल चाहिए था. ऐसे में उन्होंने मुझसे कहा कि तुम उसे थप्पड़ मारो, मुझे रियल शॉट चाहिए. हमने उस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए आठ री-टेक लेने पड़े थे और इस शॉट के बाद मैं काफी डर गई थीं. वहीं जब शॉट ओके हुआ तो ऋषि का गाल पूरा लाल हो गया था. ऐसे में उन्होंने मुझे कहा कि वो इसका बदला जरूर लेंगे.’


खबरों की मानें तो जब ये जोड़ी दूसरी फिल्म में नजर आई. तो ऋषि कपूर ने डायरेक्टर से कहकर फिल्म में ऐसा सीन रखवाया. जिसमें उन्हें पद्मिनी को चांटा मारना था. उस सीन में उन्होंने पद्मिनी से अपना बदला ले लिया.


यह भी पढ़ें-


IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत सिंह से लेकर रश्मिका मंदाना तक, IPL 2023 में अपनी परफॉर्मेंस से रंग जमाएंगे ये सितारे