नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर तीनों के ही करियर की अब तक की सबसे विवादित फिल्म है. माना जा रहा है कि फिल्म विवादों के साथ साथ शाहिद के करियर में गेम चेंजर का काम भी करने वाली है. यूं तो शाहिद का करियर नया नहीं हैं और अब तक शाहिद ने सभी किरदारों को बखूबी निभाया है.


'हैदर', 'उड़ता पंजाब' से लेकर 'जब वी मेट' तक शाहिद ने एक से एक अलग किरदारों को पर्दे पर जीया है जिन्हें फैंस ने भी काफी सराहा है. ऐसे में ये फिल्म उनके करियर के लिए गेम चेंजर इसलिए साबित होने वाली है क्योंकि ये पहली बार है जब शाहिद इस तरह रॉयल अंदाज में नजर आए हैं.


Padmavat Review: फिल्म में विवाद जैसा कुछ भी नहीं, राजपूतों की गौरव गाथाएं भरी पड़ी हैं


इसके साथ ही इससे पहले रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्मों ने न तो फैंस के बीच ज्यादा लोकप्रियता हासिल की और न ही बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल मचा पाईं. 'शानदार', 'उड़ता पंजाब' और 'रंगून' जैसी फिल्मों को भी फैंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया. इसके कारण पिछले तीन सालों से शाहिद का करियर थमा हुआ सा नजर आ रहा है.


ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स और एंटरटेनमेंट जनर्लिस्ट का मानना है कि 'पद्मावत' शाहिद के थमे हुए करियर में गेम चेंजर का काम करने वाली है. इतना ही बताया जा रहा है कि ये फिल्म शाहिद कपूर के अब तक के सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली है और उनकी पहली 100 करोड़ कल्ब में शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी.


LIVE: करणी सेना के काल्वी का ऐलान- 'पद्मावत' नहीं रिलीज होने देंगे


इसके साथ ही ट्रेड ऐनेलिस्ट का मानना है कि ये फिल्म देश भर में 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने वाली है. जिसके साथ शाहिद कपूर का नाम उन बहुत कम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जिनकी फिल्मों ने 300 करोड़ कल्ब में जगह बनाई है.


लीडिंग वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान ट्रेड एक्सपर्ट अमुल विकास मोहन ने कहा है, ''शाहिद की ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मुझे लगता है कि पद्मावत उनके करियर का गेम बदल देगी.''