नई दिल्ली: इस महीने बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को 'पद्मावत' और 'पैडमैन' में सबसे बड़ी भिडंत होने वाली थी. लेकिन अब अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब अक्षय की 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज होगी. बता दें कि 26 जनवरी को ही 'अय्यारी' रिलीज होने वाली थी लेकिन जैसे ही 'पद्मावत' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ उसके साथ ही 'अय्यारी' की डेट 9 फरवरी कर दी गई. अब पैडमैन और 'अय्यारी' दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होंगी वहीं 'पद्मावत' के साथ अब टक्कर में कोई नहीं है. ऐसी रिपोर्ट्स पहले ही थीं कि अगर 'पैडमैन' 'पद्मावत' के साथ रिलीज होती है तो उसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.


आज अक्षय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''संजय लीला भंसाली के लिए ये जरुरी है कि वो 'पद्मावत' को जल्द से जल्द रिलीज करें, इसलिए मैं अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज को बदलने के लिए तैयार हो गया. 'पैडमैन' अब 9 फरवरी को रिलीज होगी.' वहीं भंसाली ने कहा, ''पद्मावत' काफी मुश्किलों के बाद बनी है, हमने तय किया कि इस फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा लेकिन इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' भी रिलीज होने वाली थी. लेकिन हमने अक्षय कुमार से 'पैडमैन' की रिलीज डेट को बदलने का निवेदन किया, और वो मान गए, जिसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा.''



बता दें कि करणी सेना लगातार पद्मावत की रिलीज का विरोध कर रही है. ये फिल्म दिसंबर में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ते विरोध के चलते डेट टाल दी गई थी. अब 25 जनवरी की रिलीज को लेकर भी विरोध जारी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म के मेकर्स को काफी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कल इस फिल्म को पूरे देश में रिलीज करने का रास्ता साफ कर दिया. गुजरात, राजस्थान और हरियाणा राज्य सरकारों द्वारा इस फिल्म पर लगाए गए बैन पर कल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कल कहा "जब केंद्रीय फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने फिल्म को अनुमति दी है तो राज्य रोक नहीं लगा सकते.''


इसके अलावा इस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने से भी आज सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि CBFC ने नियमों के खिलाफ फ़िल्म को पास किया इसलिए फिलहाल फ़िल्म की रिलीज़ रोक दी जाए. लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि कल ही मसले पर आदेश दिया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारा काम नहीं है. यह सरकार का काम है.''


इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. पहले इस फिल्म का नाम पद्मावती था लेकिन विरोध को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से नाम बदलने सहित कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया जिसे तुरंत मान लिया गया. अब इस फिल्म को सुप्रीम कोर्ट से भी हरी झंडी मिल गई है और बॉक्स ऑफिस पर कोई टकराने वाला भी नहीं है.