नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने 6 दिनों के भारत दौरे के दौरान गुरुवार रात बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की. इन हस्तियों ने इजरायली प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को अपने लिए सम्मान और सौभाग्य की बात बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अद्भुत करार दिया. नेतन्याहू ने गुरुवार को 'शलोम बॉलीवुड' समारोह में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की.


इस समारोह में अमिताभ बच्चन, करण जौहर, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुभाष घई, इम्तियाज अली, प्रसून जोशी, रणधीर कपूर, रोनी स्क्रूवाला, राज नायक और सारा अली खान जैसी फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं.


करण ने नेतन्याहू के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "इजरायल के माननीय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात रही..फिल्म बिरादरी के दोस्तों के साथ एक शानदार शाम."


 


भंडारकर ने कहा, "फिल्म बिरादरी के साथ और इजरायल के माननीय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रथम महिला के साथ इजरायल की संस्कृति, भौगोलिक विविधता और इतिहास का हिस्सा बनना शानदार रहा."

 



विवेक ने ट्वीट कर कहा, "आप इजरायल के अद्भुत राजदूत हैं, आपने हमारे दिलों को जीत लिया. जल्द ही आपके देश का दौरा करने और समृद्ध इजरायली संस्कृति को जानने के लिए उत्सुक हूं."


 


घई वह दृश्य देखकर बेहद खुश हो गए, जब नेतन्याहू ने बॉलीवुड हस्तियों को सेल्फी के लिए बुलाया और अमिताभ ने सेल्फी लेने में उनकी मदद की.

 



नेतन्याहू ने अपने ट्विटर पेज पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "क्या मेरी बॉलीवुड सेल्फी ऑस्कर में हॉलीवुड सेल्फी को मात देगी?"


 


इस पर मोदी ने लिखा, "अद्भुत जुड़ाव, प्रधानमंत्री."